Aditya-L1 Launch: आदित्य एल 1 की लॉन्चिंग के लिए कैसा है मौसम? सामने आया अहम अपडेट । Aditya L1 Launch How is the weather for the launch of Aditya L1 Important update came out


Aditya-L1- India TV Hindi

Image Source : ISRO
आदित्य एल 1

नई दिल्ली: चंद्रयान 3 की सफलता से उत्साहित भारत के लिए एक और अच्छी खबर है। भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो आज आदित्य एल 1 (Aditya-L1 Launch) को लॉन्च करने वाली है। इसे आज सुबह 11.50 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन का उद्देश्य सूर्य की कक्षा में पहुंचने के बाद सूर्य से जुड़ी अहम जानकारियां जमा करना है। 

लॉन्चिंग के लिए मौसम कैसा है?

मिली जानकारी के मुताबिक, आदित्य एल 1 की लॉन्चिंग के लिए मौसम अनुकूल है। आसमान साफ है और तापमान 34.1 डिग्री सामान्य है। विंड स्पीड 0.3 मीटर प्रति सेकंड है जोकि बिल्कुल सामान्य है।

आदित्य एल 1 मिशन क्या करेगा? 

सूरज पर निगरानी रखने के लिए धरती से स्पेस में भेजे जाने वाला पहला इंडियन स्पेस मिशन ‘आदित्य एल 1’ है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये तमाम तरह से डाटा जमा करेगा, जिसका इस्तेमाल भविष्य में धरती को होने वाले नुकसान से पहले ही अलर्ट करने में हो सकता है।

इस मिशन का सबसे अहम टूल ‘सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप’ (SUIT) है जिसे पुणे के इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (IUCAA) ने तैयार किया है। आईयूसीएए के वैज्ञानिक और मुख्य इंवेस्टिगेटर प्रो. दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि इसरो का सूर्य मिशन आदित्य एल 1 है जो धरती से सूरज की तरफ 15 लाख किलोमीटर तक का सफर तय करेगा और सूरज का अध्ययन करेगा।

ये भी पढ़ें: 

राजस्थान में मणिपुर जैसी हैवानियत, आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया; वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

Aditya-L1 Launch: आदित्य एल 1 की लॉन्चिंग होगी आज, जानें कैसे पड़ा नाम और क्या रहेगा काम

https://www.youtube.com/watch?v=OWwP-XPtebw

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *