Asia Cup 2023 Team India can qualify for Super 4 without playing Pakistan and Nepal dur to Rain। बिना मैच खेले सुपर 4 में जा सकती है टीम इंडिया, समझें पूरा समीकरण


IND vs PAK- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
IND vs PAK

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला। इस मैच को अंत में बारिश के कारण रद कर दिया गया। दोनों टीमों के बीच रद किए गए मैच में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए। जिसके कारण पाकिस्कान ने सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया और वह ऐसा करने वाली पहली टीम भी बन गई है। वहीं अब ग्रुप ए से सिर्फ एक टीम सुपर 4 में पहुंच सकती है। इसके लिए भारत और नेपाल के बीच सोमवार को मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसकी वचह से टीम इंडिया बिना मैच खेले सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

बिना मैच खेले सुपर 4 में टीम इंडिया!

भारत और नेपाल के बीच ग्रुप स्टेज में 04 सितंबर को कैंडी में मुकाबला खेला जाएगा। सुपर 4 में अपनी जगह बनाने के लिए यह मैच भारत और नेपाल दोनों के लिए काफी अहम है। हालांकि टीम इंडिया इस मैच में नेपाल के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन क्या हो अगर इस मैच में भी बारिश खलल डाल दे और इसे भी रद करना पड़े। उस स्थिति में कौन सी टीम सुपर 4 में अपनी जगह बनाएगी? इसका जवाब है भारत। आपको बता दें कि बारिश के कारण अगर भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच को रद किया जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे। जिसके कारण पॉइंट्स टेबल पर टीम इंडिया के 2 अंक और नेपाल के 1 अंक हो जाएंगे। ऐसे में ज्यादा अंक और बिना एक भी मैच पूरा खेले टीम इंडिया को सुपर 4 में जगह मिल जाएगी।

कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले अनुमान लगाया गया था कि बारिश काफी खलल डाल सकती है और ऐसा ही कुछ देखने को मिला और अंत में मैच को रद भी कर दिया गया। नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच में पहले भी Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार बारिश की आशंका 88% है। वहीं तापमान कम से कम 19 डिग्री और ज्यादा से ज्यागा 27 डिग्री रहने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसा ही कुछ भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले अनुमान लगाया गया था। जोकि मैच वाले दिन सही भी साबित हुआ।

एशिया कप 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।

यह भी पढ़ें: 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद होने से किस टीम को होगा फायदा, जानिए सारे समीकरण

पाकिस्तान ने टीम इंडिया को ऑलआउट करके रचा इतिहास, एशिया कप में पहली बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *