Barc TRP Week 36 2023 Ratings of Anupamaa fall flat Kundali Bhagya enters top 3 see the list | BARC TRP Week 36 2023: औंधे मुंह गिरी ‘अनुपमा’ की रेटिंग, ‘कुंडली भाग्य’ ने मारी टॉप 3 में एंट्री, यहां द


Barc TRP Week 36 2023- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Barc TRP Week 36 2023

BARC TRP Week 36 2023: 2023 के 36वें हफ्ते की BARC टीआरपी रेटिंग की लिस्ट सामने आ गई है। एशिया कप 2023 का असर इस लिस्ट पर साफ नजर आ रहा है। क्योंकि क्रिकेट टूर्नामेंट के चलते  अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, शिव शक्ति सहित कई हिंदी टीवी शो की रेटिंग को जमकर प्रभावित किया है। लिस्ट इतनी चौंकाने वाली है कि ‘कुंडली भाग्य’ ने इस सप्ताह में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को पछाड़ दिया है। वहीं ‘जुनूनियत’ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ से बेहतर रेटिंग हासिल की है। हैरानी की बात यह है कि ‘अनुपमा’ जो बीते कई महीनों से 2.7-2.8 की रेटिंग हासिल करके टॉप पर था, वहीं अब यह शो लुढ़ककर 2.3 की रेटिंग पर आ गया है। 

स्टार प्लस का है कब्जा

सभी चैनलों के टॉप टेन शो की लिस्ट में सबसे ज्यादा शो स्टार प्लस के रहे। ‘अनुपमा’ से लेकर ‘गुम है किसी के प्यार में’ छह शो इस लिस्ट में शामिल हैं। ज़ी टीवी के ‘कुंडली भाग्य’ और ‘भाग्यलक्ष्मी’ ने लिस्ट में जगह बनाई है, जबकि सोनी सब का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पांचवें नंबर पर रहा। 15 साल ते चल रहे सिटकॉम की रेटिंग कम हुई है, तीसरे स्थान से फिसलकर यह नीचे आ गया है। लेकिन यह अपने टाइम स्लॉट का लीडर बना रहा है। कलर्स टीवी का ‘शिव शक्ति- तप त्याग तांडव’ भी लिस्ट में टिके रहने में सफल हुआ है, हालांकि यह टॉप 5 से बाहर हो गया है। 

यहां देखिए लिस्ट 

  1. अनुपमा 2.3 
  2. गुम है किसी के प्यार में 2.1 
  3. कुंडली भाग्य 1.9 
  4. ये रिश्ता क्या कहलाता है 1.7 
  5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 1.7 
  6. ये है चाहतें 1.6 
  7. पंड्या स्टोर 1.6 
  8. इमली 1.6 
  9. शिव शक्ति 1.6 
  10. भाग्यलक्ष्मी 1.6

KBC 15: साहिर लुधियानवी से जुड़ा था 50 लाख का सवाल, दो लाइफ लाइन लेकर क्या कंटेस्टेंट दे पाया सही जवाब

Shiv Shakti के नए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर मचा दी हलचल, महादेव के रौद्र रूप में छाए एक्टर राम यशवर्धन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *