
आम आदमी पार्टी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनावों का आयोजन किया जाना है। इसके मद्देनजर अब आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। आप ने इस सूची में कुल 12 उम्मीदवारों को मौका दिया है।
इन्हें मिला मौका
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रतापपुर से राजा राम श्याम, सारनगढ़ से देव प्रसाद कोशले, खारसिया से विजय जायसवाल, कोटा से पंकज जेम्स, बिलहा से जसबीर सिंह, बिलासपुर से डॉ. उज्जवला कराडे, मस्तुरी से धर्मदास भार्गव, रायपुर ग्रामीण से तरुण वैद्य, रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह, अंतागढ़ से संत राम सलाम, केशकल से जुगलकिशोर बोध और चित्रकूट से बोमडा राम मंडावी को मैदान में उतारा है।
पहली लिस्ट में इन्हें मौका
आम आदमी पार्टी ने इससे पहले 8 सितंबर को छत्तसीगढ़ विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। इस लिस्ट में पार्टी ने 10 नाम जारी किए थे। पार्टी ने दंतेवाड़ा से बालू राम भवानी, नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग, अकलतरा विधानसभा सीट से आनंद प्रकाश मिरी, भानुप्रतापपुर सीट पर कोमल हुपेंडी, कोरबा विधानसभा सीटे से विशाल केलकर, राजिम से तेजराम विद्रोही, पतथ्लगांव सीट से राजा राम लकड़ा, कवर्धा सीट पर खड़गराज सिंह, भटगांव से सुरंद्र गुप्ता व कुनकुरी सीट पर लेओस मिंज को टिकट दिया था।
भाजपा भी उतार चुकी उम्मीदवार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 अगस्त को 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। पार्टी ने दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद विजय बघेल को राज्य के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन सीट से मैदान में उतारा है। बता दें कि विजय बघेल, भूपेश बघेल के भतीजे हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों के नाम पर कोई भी फैसला नहीं किया है।
