Hamas attacks Israel palestine gaza strip operation death toll live updates । हमास ने इजराइल में विदेशियों तक को नहीं छोड़ा, 9 नेपाली नागरिकों को बनाया बंधक


Israel palestine- India TV Hindi

Image Source : AP
इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग

इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। एक तरफ इजराइल की सेना गाजा पट्टी पर अटैक कर रही है, तो दूसरी तरफ हमास के आतंकी इजराइल में दहशत फैला रहे हैं। हमास ने इजराइल में विदेशियों को भी नहीं छोड़ा। नेपालियों को भी हमास के लोगों ने बंधक बना लिया है। 9 नेपाली लोगों को बंधक बनाने की खबर है, जिसमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। लगातार हमास के लोग इजराइल में रह रहे लोगों को टारगेट कर रहे हैं और उन पर हमले कर रहे हैं।

  1. भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह


    वहीं इजराइल के दक्षिण में युद्ध जैसे हालात को देखते हुए शनिवार को इजराइल और फलस्तीन स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को “सतर्क रहने” और “सुरक्षा नियमों का पालन” करने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा, “इजराइल में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें। कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षित स्थलों के करीब रहें।”

  2. आधी रात में इजराइल के सबसे बड़े शहर पर अटैक

    वहीं हमास ने भी आधी रात के बाद एक बार फिर इजराइल पर रॉकेट से अटैक किया। इस बार हमास ने इजराइल के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पर अटैक किया। हमास ने आधी रात को तेल अवीव पर 150 से ज्यादा रॉकेट दागे। हमास के हमले के बाद इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है। इस जंग में भारत और अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने इजरायल का समर्थन किया है।

इस खबर पर लगातार LIVE अपडेट जारी हैं…

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *