Girl rejected due to short height, still increased her weight by 7 inches by spending 66 lakhs । छोटे कद की वजह से लड़की ने किया रिजेक्ट, शख्स ने फिर 66 लाख खर्च कर बढ़ा डाली 7 इंच हाइट


Viral- India TV Hindi

Image Source : DYNZELL SIGERS
शख्स ने 66 लाख खर्च कर बढ़ा डाली 7 इंच हाइट

समाज में आए दिन किसी न किसी को भेदभाव झेलना ही पड़ता है। इसका बड़ा कारण हमारे समाज की हीन भावना है। साथ ही उनका एक पैमाना जो ये तय करता है कि ये चीज सही है और ये अलग। फिर इन्हीं अलग लोगों के साथ समाज भेदभाव करता है। ऐसा ही एक भेदभाव एक लड़के की क्रश ने किया। उस लड़की ने 27 साल के लड़के सिर्फ इस वजह से रिजेक्ट किया क्योंकि वो कद में छोटा था। जानकारी दे दें कि लड़के का नाम डिनजेल सिगनर्स है। लड़के को रिजेक्शन की वजह से इतना दुख व गुस्सा आया कि उसने अपनी हाइट बढ़ाने की सोच डाली।

66 लाख रुपये कर डाले खर्च

People  न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, जार्जिया के रहने वाले डिनजेल सिगर्स ने रिजेक्शन से आहत होकर 80,000 डॉलर (करीबन 66 लाख रुपये) खर्च कर अपने पैरों की सर्जरी करा डाली। जिसके बाद उनकी हाइट में इजाफा हो गया। अटलांटा के 27 वर्षीय पूर्व नौसेना डॉक्टर डायनज़ेल सिगर्स ने दिसंबर 2022 में इस प्रक्रिया से गुजरने के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा किया क्योंकि उनकी 5’5′ लंबे होने के कारण उन्हें कई महिलाओं ने रिजेक्ट कर दिया था।

रिजेक्शन से लगता था डर

उन्होंने NeedToKnow.co.uk को दिए एक इंटरव्यू में बताया, “मैं हमेशा एक बहुत शर्मीला और संकोची लड़का था और अपनी आलोचना या रिजेक्ट किए जाने के डर से हमेशा डरता था।” मेरी किशोरावस्था में, मुझे एक बार एक लड़की ने रिजेक्ट कर दिया था, जिस पर मुझे बहुत ज्यादा क्रश था। उस समय वह मुझे काफी सुंदर लगती थी, लेकिन उसने मुझे यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि मैं उसके लिए बहुत कम उम्र का हूं और बहुत छोटे कद का हूं।”

करा डाली लेंथनिंग सर्जरी

सिगर्स ने याद करते हुए कहा, “मैं उस पर अड़ा रहा और अन्य महिलाओं से मिलने से पहले हमेशा अपनी ऊंचाई पर सोचता रहता था, जिस कारण मैं कई मौकों से चूक जाता था।” मैंने सालों से लम्बे होने के लिए कई अलग-अलग तरीकों की तलाश की, लेकिन कभी भी कोई बेहतर ऑप्शन नहीं मिला। जब मुझे लेंथनिंग सर्जरी (अंगों को लंबा करने) के बारे में पता चला और मैंने तुरंत अपनी अपॉइंटमेंट बुक कर ली।” और फिर सर्जरी करा डाली।

लोग दे सिगर्स को बधाई

सिगर्स ने अपनी सर्जरी के दौरान का एक पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्ट के शेयर होते ही लोग सिगर्स को बधाई देने लगे। लोगों ने कमेंट में कहा कि वो लोगों के लिए उदाहरण बन गए हैं। वहीं, कुछ लोग इस ट्रीटमेंट के बारे में भी जानकारी मांग रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि तुम्हें एक अच्छी बीवी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:

आखिरकार मिल ही गया रजनीकांत का जुड़वा भाई! वीडियो देख लोगों ने कहा- ‘मेले में खो गए थे क्या’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *