Shilpa Shetty Raj Kundra old photo viral you wont believe even after seeing massive transformation | शादी के बाद से इतना बदले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, आंखों देखी पर नहीं होगा यकीन!


raj kundra, shilpa shetty- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी।

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैंन राज कुंद्रा आज कल कई खुलासे करने में लगे हुए हैं। जल्द ही राज कुंद्रा की फिल्म ‘UT-69’ रिलीज होने वाली है। लंबे वक्त से मास्क लगाए नजर आ रहे राज कुंद्रा ने अब मास्क लगाना भी छोड़ दिया है। हाल में ही राज की फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया, जिसमें न सिर्फ राज ने कई अनसुनी बातें कहीं बल्कि वो इमोशनल हुए भी नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी से मिले सपोर्ट के बारे में भी बात की थी। अब राज कुंद्रा की उनकी पत्नी शिल्पा के साथ एक तस्वीर सामने आई है। सामने आई ये तस्वीर कई सालों पुरानी है, जिसे देखने के बाद आप अपनी आंखों पर शायद ही यकीन कर पाएं। 

वायरल हो रही कपल की पुरानी तस्वीर


दरअसल सोशल मीडिया पर कपल की एक पुरानी और एक नई तस्वीर छाई हुई है। दोनों में काफी फर्क नजर आ रहा है। लोग दोनों की तस्वीरें देखने के बाद तुलना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि तब से अब में कितना बदलाव आ गया है। कपल यानी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पहले की तुलना में काफी चेंज हो गए हैं। ये परिवर्तन काफी अच्छा है और उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को पसंद भी आया है। दोनों पहले की तुलना में काफी ग्लैमरस और फिट हो गए हैं। पुरानी तस्वीर में जहां शिल्पा शेट्टी व्हाइट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं तो वहीं उनके पति राज कुंद्रा ने ग्रे सूट कैरी किया है। इसका कम्पेरिजन नई तस्वीर से हो रहा है, जिसमें शिल्पा लाइट ब्लू साड़ी पहने हुए हैं और राज कुंद्रा ने कुर्ते के साथ हाल्फ जैकेट कैरी की है। कपल इस तस्वीर में काफी कूल लग रहा है। 

raj kundra, shilpa shetty

Image Source : INSTAGRAM

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की पुरानी तस्वीरें।

क्या राज पर हुआ शिल्पा का असर 

वायरल हो रही शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की ये पुरानी तस्वीर उनके रिश्ते में आने के बाद के शुरुआती दिनों की है। कई नेटिजेन्स का कहना है कि राज कुंद्रा पर पत्नी का असर ऐसा हुआ कि वो पूरी तरह ट्रांसफॉर्म हो गए। देखा जाए तो ये ट्रांसफॉर्मेशन शादी के बाद ही आया है। ऐसे में शिल्पा शेट्टी का इसमें अहम रोल जरूर हो सकता है। वैसे राज कुंद्रा को इस कदर बदलने में शिल्पा शेट्टी का कितना किरदार रहा ये तो कपल ही बेहतर बता सकता है। 

शिल्पा से जुड़ा राज का खुलासा

वैसे हाल में ही शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि वो मास्क सिर्फ बज क्रिएट करने के लिए पहन रहे थे और अब वो मास्क नहीं पहनेंगे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान राज कुंद्रा ने बताया कि जब उन्होंने शुरू में अपनी लाइफ के बारे में एक फिल्म बनाने की इच्छा व्यक्त की थी तो उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने क्या प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने उन्हें अपनी फिल्म के बारे में बताने का फैसला किया तो वह मुझसे थोड़ी दूरी पर खड़ी थीं। मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास एक स्क्रिप्ट है और मैं उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं। जैसे ही उन्होंने मेरी बात सुनी, एक उड़ती हुई चप्पल मेरे चेहरे की ओर आई। मेरा मानना है कि शुरू में उसे यह विचार कुछ हद तक जोखिम भरा लगा।’ 

ये भी पढ़ें: कुछ ऐसी थी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की पहली मुलाकात, एक्टर को निकालना पड़ा था एक्ट्रेस के दांत में फंसा केकड़ा

दीपिका पादुकोण नहीं थी ‘रामलीला’ की हीरोइन, इस एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म तो हुई एंट्री, रणवीर ने सुनाया पूरा किस्सा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *