Calls for ceasefire are call for Israel to surrender to Hamas this will not happen Benjamin Netanyahuयुद्धविराम का आह्वान इजरायल से हमास के सामने सरेंडर करने को कहना है…मगर ऐसा नहीं होगा”: नेतन्याहू


बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायल के प्रधानमंत्री। - India TV Hindi

Image Source : AP
बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायल के प्रधानमंत्री।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विभिन्न देशों द्वारा गाजा में सीजफायर की मांग के बाद बड़ा बयान दिया है। नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में सीजफायर का आह्वान हमास के सामने इजरायल का सरेंडर करने जैसा है और यह हम होने नहीं देंगे। उन्होंने सोमवार को कहा कि यह मामला पर्ल हार्बर पर बमबारी के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थिति के समान है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेतन्याहू ने कहा कि मैं इजरायल की स्थिति बिलकुल स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जिस तरह से पर्ल हार्बर पर बमबारी या 9/11 आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका (यूएसए) युद्ध विराम के लिए सहमत नहीं होगा, ठीक उसी प्रकार इजरायल भी 7 अक्टूबर को हमले के बाद अब शत्रुता खत्म करने पर सहमत नहीं होगा। 

युद्ध विराम मतलब आतंक के सामने आत्मसमर्पण


बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के हमले के बाद युद्ध विराम का आह्वान इजरायल से हमास के सामने आत्मसमर्पण करने, आतंक के सामने आत्मसमर्पण करने, बर्बरता के सामने आत्मसमर्पण करने का आह्वान है। मगर ऐसा नहीं होगा। 

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *