सबके सामने अनुज ने किया अनुपमा को किस, तिपेश और डिंपी के बीच दिखेगा गजब का ट्विस्ट | Anupamaa Spoiler Anuj kisses Anupama in front of everyone, amazing twist will be seen between Tipesh and Dimpy


Anupamaa- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
अनुपमा को सबके बीच किस करेगा अनुज

‘अनुपमा’ दर्शकों के सबसे पसंदीदा टीवी शो में से एक है। हालांकि बीते कुछ समय से ये शो टीआरपी में नीचे जा रहा है, जिसकी वजह से मेकर्स आए दिन शो में कुछ न कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिनों शो में देखा गया था कि अनुपमा और अनुज की जिंदगी में तिपेश की एंट्री होती है, जिसे डिंपी बिल्कुल पंसद नहीं करती है और उसे खूब-खरी खोटी सुना देती हैं। 

आने वाला एपिसोड होगा काफी दिलचस्प

वहीं आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि तिपेश डिंपी को जवाब देने के लिए शाह हाउस जाएंगे। यहां पर डिंपी से पहले उनका मुकाबला अनुपमा से होगा। अब शो का ये सीन काफी दिलचस्प होने वाला है, जिसे देखने में दर्शकों को मजा भी डबल आने वाला है। 

सबके सामने अनुज ने किया अनुपमा के साथ रोमांस 

वहीं दूसरी तरफ अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुज अनुपमा को चैलेंज करता है कि वह सबके सामने उनके साथ रोमांस करेगा। इसके बाद दोनों ही परिवार वालों के बीच डांस करते हैं। तभी अनुज अनुपमा को रोमांस याद दिला देता है। तभी घर की सारी लाइट्स बंद हो जाती हैं। इस मौके पर अनुज अनुपमा को किस करता है और फिर लाइट्स भी जल जाती हैं। डांस परफॉर्मेंस से बाद अनुपमा किचन में चली जाती है। तभी यहां पर खिड़की के सहारे तिपेश घर में घूसने की कोशिश करता है और तभी अनुपमा उसे देख लेती हैं। 

तिपेश को देखकर डिंपी को आया गुस्सा

इसके बाद सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा और तिपेश किचन एरिया में ही बात करने लगते हैं। अनुपमा को तिपेश की आदतें समर की याद दिला देती हैं। तभी तिपेश अनुपमा को बताता है कि वह डिंपी से मिलने आया था। इसके बाद अनुपमा के कहने पर तिपेश शाह हाउस का फंक्शन ज्वाइन करता है। यहां तिपेश को देखकर डिंपी गुस्सा हो जाती है। तभी तिपेश अनुपमा से डांस करने के लिए कहता है। दोनों शानदार डांस करते हैं। आखिर में अनुपमा तिपेश को डांस अकेडमी ज्वाइन करने का ऑफर देती है। ये बात सुन डिंपी की आंखें फटी रह जाती हैं, लेकिन तिपेश इस ऑफर पर हां बोल देता है।

 

 

पवन सिंह की ‘हर-हर गंगे’ का तहलका जारी, यूपी-बिहार में फिल्म मचा रहा खूब धमाल

इरा खान की प्री वेडिंग फंक्शन हुए शुरू, आमिर खान बेटी के ‘केलवन’ सेरमनी में नहीं हुए शामिल

शाहरुख खान के बर्थडे बैश से सामने आई श्लोका की तस्वीरें, शॉर्ट ड्रेस में छाई अंबानी की बड़ी बहू





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *