अशोक गहलोत का बड़ा खुलासा
राजस्थान: राजस्थान में विधानसभास चुनाव 25 नवंबर को होने वाले हैं और चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जा सकते हैं। विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और अब चुनाव और चुनाव परिणाम का इंतजार जारी है। इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में कई बातें बताईं। गहलोत ने कहा कि मैंने अपने जीवन में एक इंच भी जमीन नहीं खरीदी तो मैं किसी से क्यों डरूं। उन्होंने कहा कि मैं तो प्रधानमंत्री से ज्यादा फकीर हूं।
सीएम गहलोत ने कहा कि मुझपर कई तरह के झूठे आरोप लगाए गए हैं और अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत मिले तो मैं जेल जाने को भी तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं अतिसंतुष्ट पॉलिटिशयन हूं। गहलोत ने सवाल पूछा कि पूरे देश में 450 रुपये में गैस सिलेंडर क्यों नहीं देती मोदी सरकार। इसके साथ ही सीेम ने ये भी कहा कि मैंने भगवान राम या हनुमान जयंती पर कभी कोई रोक नहीं लगाई।