शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया टीवी से की बात
Shivraj Singh Chauhan Exclusive: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत लगभग तय हो गई है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा से खास बातचीत की है। शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा कि कार्यकर्ता की असली परीक्षा ये होती है कि आखिर आप किसके लिए काम कर रहे हैं। हम काम कर रहे हैं वैभवशाली और गौरवशाली देश के निर्माण के लिए। हम देश, पार्टी और लोगों के लिए काम कर रहे हैं। हम सौभाग्यशाली है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तहत हम काम कर रहे हैं। कार्यकर्ता की असली परीक्षा यही है कि अपने लक्ष्य और मिशन को देखा जाए। मुझे खुशी है कि उस काम में मैं सफल हो गया।