Samsung जल्द भारत में दो तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी के ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर लिस्ट हुए हैं। इसके अलावा इन दोनों फोन को FCC समेत कई अन्य सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी लिस्ट किए गए हैं। सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन Galaxy F और Galaxy M सीरीज में आएंगे। सैमसंग पहली बार मिड बजट स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल करेगा। आइए, जानते हैं सैमसंग के इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में…
सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन Galaxy M55 और Galaxy F55 के नाम से आ सकते हैं। BIS और FCC पर सैमसंग के इन दोनों फोन के कई फीचर्स भी रिवील हुए हैं। सर्टिफिकेशन साइट लिस्टिंग में इन दोनों फोन के साथ EP-TA845 चार्जिंग अडेप्टर की जानकारी मिली है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा ये दोनों फोन डुअल बैंड Wi-Fi, NFC, Bluetooth, LTE, 5G जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएंगे।
Samsung Galaxy M55/Galaxy F55 के फीचर्स (संभावित)
सैमसंग के अपकमिंग मिड बजट फोन में Galaxy M54 जैसा डिजाइन देखने को मिलेगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें 8GB तक RAM का सपोर्ट मिलेगा, जिसे बढ़ाकर 16GB तक किया जा सकेगा। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 के साथ आ सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M54 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। अपकमिंग फोन भी इसी डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलेगा। फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा फोन में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे 1TB तक एक्सटेंड किया जा सकेगा। सैमसंग के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 108MP का मेन कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें – iOS 18 में होंगे कई ऐसे फीचर्स, जिनकी वजह से iPhone यूजर्स होंगे ‘खुश’