ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024
66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन 5 फरवरी रविवार को भारत समय के अनुसार सुबह 6.30 बजे आयोजित होगा। इस अवॉर्ड को म्यूजिक इंडस्ट्री का ऑस्कर भी कहा जाता है। वहीं रात 8.30 बजे से लॉस एंजिल्स के कॉम एरिना में अवॉर्ड शो आयोजित हुआ। इस साल भी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े ग्रैमी अवॉर्ड्स में मशहूर सिंगर को अवार्ड मिला है। सबसे बड़े म्यूजिक इवेंट में बिली इलिश, डुआ लीपा, ओलिविया रोड्रिगो और दूसरे पॉपुलर स्टार्स की परफॉर्म भी देखने को मिली। म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक ग्रैमीज के विनर्स के नाम का ऐलान हो चुका है। मेन इवेंट से पहले एक प्री-शो प्रीमियर का आयोजन किया गया, जिसको जस्टिन ट्रैंटर ने होस्ट किया है। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में टेलर स्विफ्ट से लेकर एड शीरन तक ने अवॉर्ड जीता है। यहां देखें विनर की पूरी लिस्ट…