उत्तर प्रदेश के रामपुर से मायूस करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां दो भाइयों के बीच झगड़े में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। घटना स्वार थाने के रहमतगंज गांव की है। सीआरपीएफ जवान छत्तीसगढ़ में तैनात था और एक हफ्ते पहले ही छुट्टी में घर आया था।
परिवार में दो भाई आपस में लड़ रहे थे
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान का कोई विवाद नहीं था। परिवार में दो भाई आपस में झगड़ रहे थे। दोनों भाइयों को मारपीट करता देख जवान बीच-बचाव करने लगा। इस दौरान दोनों भाइयों में से एक की लाइसेंसी बंदूक की गोली सीआरपीएफ जवान को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
24 साल के सीआरपीएफ जवान की मौत
मृतक सीआरपीएफ जवान का नाम धर्मेंद्र है, जो 24 साल का था। सीआरपीएफ जवान की मौत की सूचना मिलने पर रामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, गोली लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत हुई है। दो भाइयों के बीच के झगड़े में यह बचाव करवा रहा था। जिस हथियार से गोली चली है उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही गांव के कुछ लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। (रिपोर्ट- आमिर)
ये भी पढ़ें-