Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में कब-कब हैं चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने किया ऐलान


madhya pradesh election dates- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
मध्य प्रदेश में कब-कब हैं चुनाव

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये अहम जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। लोकसभा के चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे जिसमें से पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई को, चौथा चरण 13 मई, पाचवां चरण को 20 मई, छठा 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा।

मध्य प्रदेश में कब होंगे चुनाव?

चुनाव आयोग ने बताया कि मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों पर कुल 4 फेज में चुनाव होंगे। पहले चरण 19 अप्रैल को 6 सीटों पर चुनाव होगा। 26 अप्रैल यानी दूसरे चरण में 7 सीटों पर चुनाव होगा। 8 सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव वोटिंग होगी और बाकी 8 सीटों के लिए चौथे चरण यानी 13 मई को चुनाव होंगे। 

पहले चरण 19 अप्रैल को इन सीटों पर वोटिंग-

  1. सीधी
  2. शाहडोल
  3. जबलपुर
  4. मंडला
  5. बालाघाट
  6. छिंदवाड़ा

दूसरे चरण 26 अप्रैल को इन सीटों पर वोटिंग-

  1. टीकमगढ़
  2. दमोह
  3. खजुराहो
  4. सतना
  5. रीवा
  6. होशंगाबाद
  7. बेतुल

तीसरे चरण 7 मई को इन सीटों पर वोटिंग-

  1. मुरैना
  2. भिंड
  3. ग्वालियर
  4. गुना
  5. सागर
  6. विदिशा
  7. भोपाल
  8. राजगढ़

चौथे चरण 13 मई को इन सीटों पर वोटिंग-

  1. देवास
  2. उज्जैन
  3. मंदसौर
  4. रतलाम
  5. धार
  6. इंदौर
  7. खरगोन
  8. खंडवा

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *