कोटा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शहर सेवा प्रमुख सत्यनारायण खटाणा की हत्या मामले में एक्शन लिया गया है और 2 आरोपियों फैजान और जीशान को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि 7 दिन पहले कोटा के किशोरपुरा में सत्यनारायण की हत्या हुई थी।
कैसे हुई थी हत्या?
सत्यनारायण की हत्या उनके सीने पर मुक्का मारकर हुई थी। सीसीटीवी से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था। दरअसल मुक्का लगने की वजह से सत्यनारायण को ब्रेन हेमरेज हुआ था। इस घटना में 2 लोग अभी भी फरार हैं।
इसमें एक आरोपी पीएफआई से जुड़ा हुआ था। इस हंगामे की शुरुआत मंदिर का रास्ता रोकने को लेकर हुई थी, जिसके बाद वर्ग विशेष के लोगों ने आकर सत्यनारायण की पिटाई की थी। हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
कॉपी और वीडियो अपडेट किया जा रहा है…