गर्लफ्रेंड से उसके बर्थडे पर ही की शादी, गजब की है जग्गू दादा की लव स्टोरी, खास मौके पर दिखाई अनदेखी झलकियां


jackie Shroff wife ayesha shroff- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ।

बॉलीवुड सितारों की प्रेम कहानियां काफी दिलचस्प होती हैं। फिल्मों की तरह ही उनकी असल जिंदगी में भी रोमांच कई बार देखने को मिलता है। कई सितारे ऐसे हैं जिनका प्यार सालों साल चला और उन्होंने शादी कर के एक अटूट रिश्ता कायम किया। ऐसी ही लव स्टोरी बॉलीवुड के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ की है। बॉलीवुड के जग्गू दादा जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा आज अपनी शादी की 37वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक-दूसरे के प्रति अटूट प्यार को साझा किया। जैकी ने 5 जून, 1987 को आयशा से शादी की। दिलचस्प बात यह है कि इस दिन यानी 5 जून को आयशा का जन्मदिन भी होता है। 

दोनों ने दी एक-दूजे को बधाई

आयशा ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘हमें सालगिरह की शुभकामनाएं! शादी को 47 साल पूरे हो गए हैं।’ जैकी ने अपनी पत्नी आयशा के साथ पुरानी तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे और हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी, मेरी लाइफ..’ 

यहां देखें तस्वीर

गजब की है जैकी और आयशा की लव स्टोरी

जैकी और आयशा के दो बच्चे टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ हैं। कपल की स्टोरी भी बेहद फिल्मी है। जैकी श्रॉफ एक दिन सड़क किनारे खड़े थे, उस वक्त उनके करियर का शुरुआती दौर चल रहा था। तब उन्होंने आयशा को स्कूल बस में बैठे देखा। कहा जाता है कि तब आयशा महज 13 साल की थी। कुछ दिनों बाद आयशा एक रिकॉर्डिंग स्टोर पर म्यूजिक एल्बम खरीदने पहुंचीं, जहां जैकी ने उनकी मदद की और दोनों की दोस्ती हो गई, जो समय के साथ प्यार में बदल गई। आयशा मॉडल रह चुकी हैं। उन्होंने सलमान खान के साथ एक ड्रिंक एड में भी काम किया था। 

यहां देखें वीडियो

इन फिल्मों में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ

बता दें, आयशा श्रॉफ ने बॉलीवुड फिल्म ‘तेरी बांहों’ में एक्टिंग भी की, लेकिन शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली। अब वह फिल्म मेकर हैं और जिम चेन भी बेटी कृष्णा के साथ मिलकर चलाती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो, जैकी के पास काफी प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें एटली की वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’, रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’, सनी लियोनी की ‘कोटेशन गैंग’ और सनी देओल और संजय दत्त की ‘बाप’ शामिल है। आखिरी बार एक्टर नीना गुप्ता के साथ ‘मस्ती में रहने का’ में नजर आए। एक्टर की सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में ‘राम लखन’, ‘बॉर्डर’, ‘लज्जा’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *