बिहार टीईटी की परीक्षा स्थगित, आखिर किन वजहों से टला एग्जाम


Bihar TET exam was postponed what were the reasons for the postponement of the exam- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

यूजीसी नेट परीक्षा रद्द हो चुकी है और नीट परीक्षा भी विवादों के घेरे में हैं। हालांकि नीट परीक्षा को रद्द नहीं किया गया है। इस बीच अब बिहार में 26 जून से 28 जून के बीच आयोजित होने वाली द्वितीय सक्षमता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। दरअसल एक ही तारीख पर दो परीक्षाओं के होने के कारण यह फैसला लिया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से हेडमास्टर के पदों पर नियुक्ति के लिए भी परीक्षा की तिथि 28 और 29 जून निर्धारित की गई है। इसी कारण बिहार में सक्षमता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आगामी दो दिनों के भीतर ही नई तिथि का ऐलान किया जाएगा।

किसके लिए आयोजित की जाती है परीक्षा?

दरअसल, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा तभी दिया जाता है जब वो सक्षमता परीक्षा पास कर लेते हैं। बिहार में प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए सक्षमता परीक्षा आयोजित की जानी है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही CSIR-UGC-NET एग्जाम को रद्द किया जा चुका है। ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होनी थी। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान भी जल्द कर दिया जाएगा। दरअसल इस परीक्षा के जरिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर और पीएचडी के एंट्री के लिए होती है।

यूजीसी नेट परीक्षा हो चुकी है रद्द

इससे पहले गुरुवार को यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। दरअसल यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर यह जानकारी सामने आई थी कि पहले ही पेपर डार्क नेट पर लीक हो चुका है। डार्क नेट के प्रश्नपत्र और परीक्षा के प्रश्नपत्र जब का मिलान किया गया तो पता चला कि परीक्षा में धांधली की गई है, जिसके बाद यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इससे पहले नीट परीक्षा में भी पेपर लीक की जानकारी सामने आई थी। इस बारे में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शु्क्रवार को कहा कि नीट की परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा, लेकिन छात्रों और अभिभावकों को यह आश्वासन दे रहे हैं कि किसी के भविष्य के साथ खिलवाड़ भारत सरकार नहीं करेगी। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *