‘शादी नर्क…’ हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक के तलाक होते ही ये क्या बोल गए डायरेक्टर?


 Hardik Pandya, Natasa Stankovic - India TV Hindi

Image Source : DESIGN
नताशा-हार्दिक के तलाक के बाद डायरेक्टर ने कही ऐसी बात

मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग हो चुके हैं। बीते दिनों कपल ने ये ऐलान कर दिया कि वो एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों की शादी टूटने की खबर ने फैंस को तोड़कर रख दिया। वहीं हार्दिक-नताशा के अलग होने के खबरों के बीच हाल ही में बाॅलीवुड फिल्म के एक बड़े डायरेक्टर ने शादी और तलाक पर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने इसके लेकर एक्स पर कई क्रिप्टिक ट्वीट्स शेयर किए हैं, जो लोगों का ध्यान खींच रही है। 

शादी को लेकर डायरेक्टर ने कही ऐसी बात

हम जिस डायरेक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम राम गोपाल वर्मा हैं। जी हां, रंगीला जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक होने की अनाउंसमेंट के तुरंत बाद शादी और तलाक के बारे में कई अजीब से पोस्ट शेयर किए हैं। राम गोपाल वर्मा ने पहले पोस्ट में लिखा है कि – ‘शादियां नर्क में तय होती हैं और तलाक जन्नत में।’  इसके अलावा एक दूसरे पोस्ट में वो लिखते हैं, ‘मैं सोचता हूं कि आज कल की शादियां हकीकत में उतने दिन भी चलती हैं क्या जितने दिन पैरेंट्स शादियों की रस्मों को अंजाम देते हैं।’ एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि, ‘प्यार अंधा है और शादियां आंख खोल देती हैं।’

Ram Gopal Varma

Image Source : X

राम गोपाल वर्मा के पोस्ट

नर्स रखने की दी सलाह

वहीं एक पोस्ट में राम गोपाल ने लिखा है कि बुढ़ापे में अपनी देखभाल कराने के लिए शादी करने से बेहतर ही कि पैसे देकर नर्स रख लिया जाए। नर्स तो इसे नौकरी की तरह करेगी, लेकिन पत्नी बढ़े शख्स को गुनहगार महसूस कराएगी। वहीं राम गोपाल वर्मा ने ये भी कहा, ‘शादी तभी सफल हो सकती है जब आपके पास एक ही इंसान से बार-बार प्यार करने की असाधारण क्षमता हो।’ वहीं आखिर ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ‘आजकल तलाक की दरों को बढ़ते देखते हुए, सबसे बड़े बेवकूफ वे गरीब माता-पिता हैं जो शादी के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करते हैं।’ इस वक्त राम गोपाल वर्मा के ये क्रिप्टिक ट्वीट्स सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे हैं। 

Ram Gopal verma

Image Source : X

राम गोपाल वर्मा के पोस्ट

हार्दिक-नताशा की शादी  

बता दें कि हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 31 मई, 2020 को कोर्ट मैरेज की थी। इसके बाद जुलाई 2020 में उन्हें एक बेटे के माता-पिता बनने का सुख भी प्राप्त हुआ, जिसका नाम उन्होंने अगस्त्य रखा है। वहीं कोर्ट मैरिज के बाद बीते साल 2023 में कपल ने वैलेंटाइन डे के मौके पर रीति-रिवाज के साथ ग्रैंड अंदाज में शादी की थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *