नए स्टाइलिश कलर में आया Nothing का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन CMF Phone 1


Nothing CMF Phone 1- India TV Hindi

Image Source : FILE
Nothing CMF Phone 1

Nothing CMF Phone 1 को पिछले दिनों भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। फोन के ब्लैक, ब्लू और लाइट ग्रीन कलर वेरिएंट को पहले ही सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। अब कंपनी ने इसके ऑरेंज कलर वेरिएंट को भी भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। नथिंग का यह फोन 15 हजार की प्राइस रेंज में आता है और इस रेंज में मिलने वाले Redmi, Realme, Infinix जैसे ब्रांड्स के बजट फोन को कड़ी टक्कर देता है।

CMF Phone 1 को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके बेस 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप 8GB RAM + 128GB वेरिएंट 17,999 रुपये में आता है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर कंपनी 1,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट Axis बैंक कार्ड पर दे रही है। इसके अलावा फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI समेत कई ऑफर दिए जा रहे हैं।

CMF Phone 1 के फीचर्स

  1. CMF Phone 1 के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.67 इंच के Super AMOLED LTPS डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है।
  2. नथिंग का यह फोन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक की है और यह अल्ट्रा HDR+ को भी सपोर्ट करता है।
  3. CMF Phone 1 में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
  4. नथिंग का यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
  5. फोन में Android 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 मिलेगा। कंपनी इसके साथ 2 साल तक OS और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रही है।
  6. इस 5G स्मार्टफोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके बैक में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  7. यह स्मार्टफोन IP52 रेटेड है, जो पानी में भींगने और धूल-मिट्टी से खराब नहीं होगा। 
  8. इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth, USB Type C जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  9. साथ ही, इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी सिक्योरिटी के लिए दिया गया है।

यह भी पढ़ें – WhatsApp में आ रहा Instagram वाला खास फीचर, स्टेटस दोबारा कर पाएंगे शेयर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *