LoC पर पठानी सूट में दिखी पाकिस्तानी सेना, UN में विक्टिम कार्ड खेलने की तैयारी, जानें क्या है प्लान


Pakistani army seen in Pathani suit on LOC preparing to play victim card in UN- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
LOC पर पठानी सूट में दिखी पाकिस्तानी सेना

दुनिया की किसी भी सेना की पहचान उसकी वर्दी से है। चाहे वह भारत की सेना हो, अमेरिका की सेना हो या फिर किसी अन्य देश की। लेकिन पाकिस्तान की सेना की पहचान अब उसकी वर्दी नहीं बल्कि पठानी सूट हो चुकी है। हम ना ही कोई फर्जी बात कर रहे हैं और ना ही पाकिस्तानी सेना को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल पाकिस्तानी आर्मी के जवानों ने बॉर्डर पर अपने सैन्य ड्रेस को छोड़कर पठानी सूट पहनना शुरू कर दिया है। एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से हलचल तेज कर दी गई है। पाकिस्तान यूनाइटेड नेशन की डेलिगेशन को लगातार लेकर आ रहा है। 

पठानी सूट में दिख रहे पाकिस्तानी कमांडो

पाकिस्तान के कमांडों पठानी सूट में 4-5 के ग्रुप में हर तरफ तैनात हैं। पठानी सूट में तैनात कमांडो इलाके की रेकी कर रहे हैं। ऐसे में अगर घुसपैठ होती है और भारतीय सेना उन्हें मार गिराती है तो वो यूनाइटेड नेशन को बता पाएंगे कि भारतीय सेना ने सिविलियन को मारा है। यही कारण है कि षड़यंत्र के तहत पाकिस्तान सना के जवान पठानी सूट पहनकर घूम रहे हैं ताकि सैनिक और सिविलियन में फर्क करना मुश्किल हो जाए। इतना ही नहीं भारतीय सेना को चकमा देने के लिए पाकिस्तानी सेना के ये जवान अपने साथ मवेशियों को भी बॉर्डर तक ला रहे हैं। 

विक्टिम कार्ड खेलने की तैयारी में पाकिस्तानी सेना

बता दें कि इसकी रिपोर्ट भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने सीनियर अधिकारियों को दे दी गई है। भारत इस समय करीब 772 किमी लंबी एलओसी की सीमा पाकिस्तानके साथ शेयर करता है। इसमें कश्मीर में 343.9 किमी और जम्मू में 224 किलोमीटर के लगभग है। वहीं 209 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा अखनूर से लेकर लखनपुर बॉर्डर पंजाब तक है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान सेना द्वारा भारत को नीचा दिखाने के लिए इस तरह के षड़यंत्र किए जा रहे हैं। हालांकि इससे यह समझ आ रहा है कि अब पाकिस्तान के सारे हथियार फेल हो चुके हैं, ऐसे में यूएन के सामने पाकिस्तान अब विक्टिम कार्ड खेलने की योजना बना रहा है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *