महिलाओं के कपड़े बेचने वाली इस कंपनी के IPO में आज से पैसा लगाने का मौका, जानें क्या चल रहा GMP?


IPO- India TV Paisa

Photo:FILE आईपीओ

महिलाओं के साड़ियों, कुर्तियों, लहंगों और अन्य एथनिक वियर कपड़ों का थोक बिक्री करने वाली कंपनी Saraswati Saree Depot का IPO आज से खुल रहा है। यह इश्यू 12 अगस्त से खुलकर 14 अगस्त को बंद होगा। कंपनी ने इस आईपीओ में प्रति शेयर का प्राइस बैंड 152-160 रुपये तय किया है। कंपनी की योजना आईपीओ से 160.02 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 104 करोड़ रुपये के नए शेयरों इश्यू किए जाएंगे और 56.02 करोड़ रुपये ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) होंगे। 

सरस्वती साड़ी डिपो के बारे में

सरस्वती साड़ी डिपो, महिलाओं के कपड़े की थोक (बी2बी) बिक्री सेगमेंट में एक प्रमुख खिलाड़ी है। कंपनी की शुरुआत 1966 में हुई थी। कंपनी यह साड़ी के अलावा कुर्तियां, ड्रेस मटीरियल, ब्लाउज पीस, लहंगे, बॉटम्स आदि के थोक व्यापार में भी लगी हुई है। कंपनी की कुल आय का 90% हिस्सा साड़ियों की बिक्री से आता है। वित्त वर्ष 2023 में, कंपनी ने 15,000 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की और बिक्री में 600 करोड़ रुपये को पार किया। इसके उत्पाद कैटलॉग में 3,00,000 से अधिक विभिन्न stock keeping unit शामिल हैं। 

क्या चल रहा है ग्रे मार्केट में रेट 

सरस्वती साड़ी डिपो का मौजूदा जीएमपी ₹52 है। यानी 160 रुपये  के प्राइस बैंड के साथ, सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹212 (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है। अगर इस भाव पर लिस्टिंग होती है तो प्रति शेयर32.50% का रिटर्न मिल सकता है। सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ में पैसा लगाने वाले सफल निवेशकों को शेयर का आवंटन शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को होगा। सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ बीएसई, एनएसई पर सूचीबद्ध होगा और लिस्टिंग की संभावित तिथि मंगलवार, 20 अगस्त, 2024 तय की गई है। 

सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ का मूल्य बैंड ₹152 से ₹160 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 90 शेयर है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम राशि ₹14,400 है। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *