ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर की लगी लॉटरी, तोहफे में मिली शानदार इलेक्ट्रिक कार, ये है खासियत


Manu Bhaker- India TV Hindi

Image Source : X/@TATAEV
मनु भाकर को मिली शानदार कार

नई दिल्ली: 2024 पेरिस ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर की लॉटरी लग गई है। उन्हें गिफ्ट में चमचमाती हुई शानदार इलेक्ट्रिक कार मिली है। टाटा मोटर्स ने उन्हें ये कार गिफ्ट की है। कार का नाम Tata Curvv है, जो आधुनिक फीचर्स के साथ मार्केट में आई है। TATA.ev ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस बारे में पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक में दोहरे पदक जीतने वाली भारत की पहले एथलीट भारत की पहली एसयूवी को घर ले गईं! इस #WorldEVDay पर, हमें मनु भाकर को Curvv.ev को वितरित करने पर गर्व है। 

यह विशेष डिलीवरी और भी खास है क्योंकि यह टाटा मोटर्स के पहले ईवी-ओनली स्टोर – Tata.ev स्टोर पर हुई, जो सेक्टर 14, गुरुग्राम में स्थित है। तस्वीरों में, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता को उनके नए इलेक्ट्रिक वाहन की चाबियां सौंपते हुए देखा जा सकता है।

उनके साथ उनके माता-पिता राम किशन भाकर और सुमेधा भाकर भी थे। जब उनकी बेटी को उनकी नई कार की चाबियां दी जा रही थीं तो वह खुशी से गदगद नजर आए। अन्य तस्वीरों में, मनु भाकर को अपनी कर्व ईवी कूप एसयूवी के साथ पोज़ देते हुए देखा गया, जो प्योर ग्रे के शेड में तैयार की गई थी। 

क्या है कीमत और खासियत?

पिछले महीने की शुरुआत में, टाटा मोटर्स ने देश में बहुप्रतीक्षित कर्व ईवी कूप एसयूवी लॉन्च की थी। इस अनोखे मॉडल को 17.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपए तक जाती है।

टाटा मोटर्स Curvv ईवी को पांच वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है। ये कार दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है। पहला छोटा 45 kWh बैटरी पैक है, जो क्रिएटिव, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड+ वेरिएंट में पेश किया गया है। इस बीच, लंबी दूरी का वेरिएंट, या बड़ा बैटरी पैक वेरिएंट, बेस क्रिएटिव वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट में उपलब्ध है।

45 kWh बैटरी पैक वैरिएंट की एक बार चार्ज करने पर 502 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है, जबकि 55 kWh बैटरी पैक वैरिएंट की दावा की गई रेंज 585 किमी है। 45 kWh वर्जन 148 बीएचपी और 215 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि बड़ा बैटरी वेरिएंट 165 बीएचपी और 215 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *