J&K Assembly Elections Phase 3 Voting Live: जम्मू-कश्मीर में शुरू हुआ तीसरे चरण का मतदान, 415 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर


jk assembly election, jk vidhan sabha chunav 2024, jk election live- India TV Hindi

Image Source : PTI
18 सितंबर को पहले चरण में 61.38 फीसदी तथा 26 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के तहत आज तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है। इससे पहले के 2 चरणों की वोटिंग शांतिपूर्वक संपन्न हुई थी। इस चरण में 39.18 लाख से अधिक मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। तीसरे एवं अंतिम चरण में कुल 40 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे जो जम्मू क्षेत्र के जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ तथा उत्तरी कश्मीर के बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में हैं।

आइए, जानते हैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत तीसरे एवं अंतिम चरण की वोटिंग से जुड़े जरूरी अपडेट्स के बारे में:





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *