दिवाली पर बड़ा हादसा, बोकारो में पटाखे की 66 दुकानें जलीं, तो दिल्ली में 2 लोग झुलसे, आंध्र में 1 की मौत


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

दिवाली के जश्न के बीच कई राज्यों से बुरी खबर आई है। झारखंड के बोकारो में पटाखों की दुकानों में आग लगने की घटना सामने आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में बस में पटाखों से आग लगने से दो व्यक्ति झुलस गए। वहीं, आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में पटाखों से लदे दोपहिया वाहन में धमाका होने से उस पर सवार एक शख्स की मौत हो गई। 

पटाखों की 66 दुकानें जलकर राख

झारखंड के बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के गरगा ब्रिज के पास पटाखों की दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 66 दुकानें जलकर खाक हो गईं। जिला प्रशासन ने इन दुकानदारों को अस्थायी तौर पर पटाखा दुकानें लगाने की इजाजत दी थी। आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दुकानदारों ने दावा किया कि इस घटना में उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की। घटना के बाद बोकारो से बीजेपी विधायक बिरंची नारायण मौके पर पहुंचे और कहा कि अगर जिला प्रशासन और दमकल विभाग सक्रिय रहता, तो ऐसी घटना नहीं होती। 

पटाखों में आग लगने से 2 शख्स झुलसे 

वहीं, दिवाली के मौके पर दिल्ली के द्वारका के छावला इलाके में शख्स एक बस में पटाखे ले जा रहा था, जिसमें आग लग जाने से वह और उसके बगल में बैठा एक अन्य यात्री झुलस गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि शख्स थोड़ी मात्रा में पटाखे लेकर जा रहा था, जिसमें बस में आग लग जाने की वजह से वह और उसके बगल में बैठा सहयात्री झुलस गया। उन्होंने कहा कि अभी तक धमाके जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया है और इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।

पटाखों से लदी बाइक में धमाका, 1 की मौत

आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में गुरुवार को पटाखों से लदे दोपहिया वाहन में धमाका होने से उस पर सवार एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब दो व्यक्ति दिवाली मनाने के लिए खरीदे गए पटाखों से भरा एक बैग ले जा रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि ‘प्याज बम’ और अन्य पटाखे से भरा बैग सड़क पर गिरने के बाद उसमें धमाका हो गया, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन की पिछली सीट पर बैठे शख्स और सड़क किनारे खड़े दो अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट इतना भीषण था कि दोपहिया वाहन सवार के पैर और शरीर के अन्य अंग क्षत-विक्षत हो गए। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

समाज को बांटने वालों पर CM योगी का प्रहार, कहा- उनमें रावण-दुर्योधन का DNA

दिवाली के मौके पर घर में पसरा मातम, गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से शख्स की मौत, पत्नी गंभीर घायल

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *