महाराष्ट्र के एग्जिट पोल देख चुके, अब इन नेताओं के रिएक्शन भी पढ़ें; जानिए किसने क्या कहा


milind deora- India TV Hindi

Image Source : PTI
शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा

महाराष्ट्र चुनाव पर 6 एग्जिट पोल आए हैं इनमें से 5 महायुति की सरकार बना रहे हैं। एक में महाविकास अघाड़ी के आने का अनुमान है। सीटों के हिसाब से देखें तो महायुति को कम से कम 128 सीटें मिलती दिख रही हैं और महायुति को अधिक से अधिक 170 से 175 सीटें मिल रही हैं। जबकि महाविकास अघाड़ी को मिनिमम 85 और मैक्सिमम 146 सीटें मिलती दिख रही हैं। क्या ये तय मान लिया जाए कि मुंबई में फडणवीस और शिंदे सरकार बना रहे हैं या नाना पटोले और उद्धव ठाकरे का चांस बन रहा है? वहीं, एग्जिट पोल के इन आंकड़ों पर बीजेपी, कांग्रेस और एनसीपी समेत तमाम दलों को नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई हैं।

शत-प्रतिशत महायुति की सरकार बनेगी- छगन भुजबल

महाराष्ट्र के एग्जिट पोल पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और येओला विधानसभा सीट से NCP उम्मीदवार छगन भुजबल ने कहा कि जो एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि महायुति की सरकार आ रही है, मुझे भी पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र में शत-प्रतिशत महायुति की सरकार बनेगी।

इस चुनाव में महायुति हैट्रिक लगाएगी- मिलिंद देवड़ा

शिवसेना नेता और वर्ली सीट से उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने कहा, “मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं को अपना कर्तव्य निभाने के लिए धन्यवाद देता हूं। इस चुनाव में महायुति हैट्रिक लगाएगी। महायुति आराम से बहुमत से जीतेगी।”

वोटिंग प्रतिशत बढ़ने से महायुति को फायदा होगा- फडणवीस

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि जब-जब वोटिंग प्रतिशत बढ़ता है तो बीजेपी को ही उसका फायदा होता है तो मैं ऐसा मानता हूं कि जो बढ़ा हुआ वोटिंग प्रतिशत है इससे बीजेपी-महायुति को फायदा होगा।”

महायुति वापस आएगी-शाइना एनसी

शिवसेना नेता और मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार शाइना एन.सी. (Shaina NC) ने कहा एग्जिट पोल सिर्फ एग्जिट पोल है एक्जेक्ट पोल नहीं है आप उदाहरण के तौर पर हरियाणा और लोकसभा का चुनाव कभी भी एक्जेक्ट नहीं हुआ। मैं मानती हूं कि महायुति जरूर वापस आएगी, सभी ने देखा है कि ये सिर्फ प्रगति की सरकार है।

MVA की पूर्णबहुमत की सरकार बनेगी- आनंद दुबे

एग्जिट पोल पर शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, “महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव समाप्त हो गया। सब कुछ अब EVM में बंद हो गया है। अब अलग-अलग संस्थाओं के एग्जिट पोल आने लगे हैं। हम एग्जिट पोल पर सवाल नहीं करना चाहते हैं। एग्जिट पोल पर कितना विश्वास करना है कितना नहीं ये हम जनता पर छोड़ते हैं लेकिन महाराष्ट्र में एक बात तय हो चुकी है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की पूर्णबहुमत की सरकार आने वाली है।”

हम 160 सीटों को पार कर जाएंगे- दीपक केसरकर

राज्य मंत्री दीपक केसरकर ने कहा, “मेरा अनुमान है कि हम 160 सीटों को पार कर जाएंगे और 10-15 निर्दलीय हमारे साथ आ सकते हैं। सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित दादा के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत प्रयास किया कि हम जीत सकें। हमने जिस तरह के कल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दी है, उसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। अजित दादा महाराष्ट्र के सभी क्षेत्रों में गए।”

महायुति को बहुमत मिलेगा- रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल में जिस तरह से देश का विकास हुआ है। केंद्र सरकार की योजनाओं का भी लोगों को फायदा हुआ है। महायुति ने ढाई साल में जो भी फैसले लिए, उनका फायदा जनता को मिला है। हमें पूरा भरोसा है कि महायुति को बहुमत मिलेगा।”

MVA की बनेगी सरकार- अमित देशमुख

कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने कहा लातूर में बड़ी संख्या में लोग महा विकास अघाड़ी का समर्थन कर रहे हैं। आज भी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया है और कांग्रेस का समर्थन किया है। मुझे लगता है कि हम लातूर की सभी सीटें जीतेंगे। लातूर शहर में मतदान प्रतिशत अच्छा रहा है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी।

एग्जिट पोल जमीनी स्तर पर वास्तविकता को नहीं दर्शाते- रमेश चेन्निथला

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार बना रही है। लोग मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हैं। एग्जिट पोल जमीनी स्तर पर वास्तविकता को नहीं दर्शाते। लोकसभा चुनाव में किसी ने अनुमान नहीं लगाया था कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को 40 में से 31 सीटें मिलेंगी। लोगों की भावनाएं हमारे साथ हैं।

लोगों ने महायुति को हटाने का फैसला कर लिया है- अंबादास दानवे

शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने कहा, “हमने कुछ एग्जिट पोल देखे लेकिन जिस तरह से हम ज़मीन से जुड़े हुए हैं और हमने कई जगहों का मुआयना किया है, उससे एमवीए को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। सर्वे जो भी हो, लोगों ने महायुति को हटाने का फैसला कर लिया है।”

यह भी पढ़ें-

Maharashtra Exit Poll 2024: महाराष्ट्र को लेकर आई दिलचस्प तस्वीर, एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंकाया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *