India Women vs Australia Women: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी दिसंबर में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी, जिसके स्क्वाड का ऐलान बीसीसीआई ने पहले ही कर दिया है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। अब BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए मेघालय क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नबा भट्टाचार्जी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैनेजर नियुक्त किया।
मेघालय क्रिकेट में पिछले 15 सालों से कर रहे काम
नबा भट्टाचार्जी ने पीटीआई से कहा कि दौरा समिति ने मुझे और सभी संबंधितों को मैनेजर के रूप में मेरे चयन के बारे में सूचित किया है। यह एक सम्मान की बात है और मैं इस पद के लिए उत्साहित हूं। मैं राज्य के स्वदेशी समुदाय के युवाओं के बीच खेल को और बढ़ावा देने का प्रयास करूंगा। मैं इस पद के लिए जय शाह का आभारी हूं। बीसीसीआई के नए क्षेत्र विकास कार्यक्रम में काम करने के बाद भट्टाचार्जी पिछले 15 साल से मेघालय में क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने 2018 में बोर्ड में राज्य की स्थायी सदस्यता हासिल की और बीते समय में वह बीसीसीआई के कई घरेलू और इंटरनेशनल टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं।
शेफाली वर्मा नहीं हैं टीम का हिस्सा
वनडे सीरीज के लिए युवा ओपनर शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष के ऊपर होगी। वहीं गेंदबाजी आक्रमण में रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी को चांस मिला है। भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच पहला और दूसरा वनडे ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 11 दिसंबर को पर्थ के मैदान पर होगा। तीनों ही वनडे मैच भारतीय समयानुसार 9.50 बजे से शुरू होंगे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे: 5 दिसंबर, ब्रिसबेन
दूसरा वनडे: 8 दिसंबर, ब्रिसबेन
तीसरा वनडे- 11 दिसंबर, पर्थ
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर)।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
काव्या मारन बनाम प्रीति जिंटा: किस टीम के पास भारी पर्स, इन प्लेयर्स को टीम कर चुकी है रिटेन
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की लड़कियों ने किया कमाल, चीन को धूल चटाकर रचा नया इतिहास