बाबा बागेश्वर की यात्रा पर खतरा, कहा- ‘हमारी सुरक्षा भले ही कम कर दें, लेकिन साथ चलने वालों का बाल बांका ना हो’


Dhirendra Shastri- India TV Hindi

Image Source : PTI
धीरेंद्र शास्त्री

बाबा बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर खतरे की बात सामने आई है। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि भले ही उनकी सुरक्षा कम कर दी जाए, लेकिन उनके साथ चलने वाले लाखों लोगों का बाल भी बांका नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस का फोन आया तो उन्हें भी खतरे का एहसास हुआ। इसके साथ ही उन्होंने अलीपुरा का नाम हरिपुरा करने की बात कही।

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि उन लोगों ने कानून हाथ में लिया। बहुत बुरा हुआ। जिनके हाथों में पत्थर थे, उन्हें जेलर के हाथों में देना चाहिए। बुलडोजर कार्रवाई को जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा “आतंकी का कोई नाम नहीं होता। आतंक मतलब आतंक। इसकी कोई जाति नहीं होती। उनको सबक देना जरूरी होता है। उनको मिट्टी में मिलाना जरूरी होता है। 

बुलडोजर से हुआ स्वागत 

यूपी में धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा का बुलडोजर और राममंदिर से स्वागत हुआ। इसके लिए उन्होंने गांव वालों, उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन को धन्यवाद कहा। इंडिया टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा “चैनल के माध्यम से निवेदन है कि हमारी सुरक्षा भले ही काम कर दी जाए, लेकिन हमारे साथ जो लाखों लोग चल रहे हैं, उनका बाल बांका ना हो, क्योंकि वह बड़ी श्रद्धा से आध्यात्मिक यात्रा में आए हैं। यह बागेश्वर का मिलन राम राजा ओरछा से हो रहा है।

पटना से परीक्षा छोड़कर आया लड़का

पटना से एक लड़का परीक्षा छोड़कर धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में शामिल होने आया। इस पर उन्होंने कहा कि लड़का बोला बाबा आपके चरण में चोट लगानी थी। हमसे बर्दाश्त नहीं हुआ इसलिए हम परीक्षा छोड़कर आ गए हैं। कह रहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। 

मदनी को जवाब

मदनी ने कहा है कि मस्जिद में मंदिर नहीं देखना चाहिए। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मुगल अकबर, बाबर ने मंदिर में मस्जिद में बनाई। अब घर वापसी हो रही है। अब मुगलों अकबर-बाबर का साम्राज्य नहीं है। अब हिंदुत्व विचारधारा के लोग हैं, अब जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है। वक्फ बोर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड या तो बनना चाहिए या वक्फ बोर्ड खत्म होने चाहिए। एक देश में एक संविधान, एक कानून, एक नियम चलेगा, दस नहीं।

देश के टुकड़े करने वालों की रोटियां बंद होंगी

बेंगुलुरू में जामियाते उलेमा की बैठक में कहा गया है कि मोदी सरकार ने वक्फ बोर्ड संसबोधन बिल पास किया तो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर जाम कर देंगे। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा “गलत बात है, जो निर्णय सरकार ले उसे मानना चाहिए। हिन्दुओं के खिलाफ कई निर्णय हुए, हमने आतंक नहीं फैलाया। हिन्दुओं को कभी ऐसा नहीं करना चाहिए। इस प्रकार की बात करना देश के कानून के खिलाफ है।” जब धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि आपके बारे में कहा जा रहा है कि यात्रा से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा तो उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द इससे बनेगा। देश एक होगा और देश के टुकड़े करने वालों की रोटियां जरूर बंद हो जाएंगी। शांति बनाए रखें, कानून को काम करने दें और प्रशासन का साथ दें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *