पाकिस्तान की सेना ने हेलीकॉप्टर से आतंकवादियों पर किया बड़ा हवाई हमला, 17 को मार गिराया


पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर (प्रतीकात्मक)- India TV Hindi

Image Source : REUTERS
पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर (प्रतीकात्मक)

पेशावरः आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना का अभियान जारी है। पिछले कुछ दिनों से सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। ताजा मामले में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग अभियानों में आतंकवादियों के ठिकानों पर हेलीकॉप्टर से हमला किया। इस दौरान सेना ने कम से कम 17 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है।

सेना के सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बन्नू और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में इन अभियानों को अंजाम दिया गया। बन्नू जिले के बाका खेल इलाके में सुरक्षा बलों ने हाफिज गुलबहादुर समूह से जुड़े आतंकवादियों के ठिकाने पर हेलीकॉप्टर से हमला करके 12 आतंकियों को मार गिराया। दूसरा अभियान उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली के हासो खेल इलाके में अंजाम दिया गया, जहां पांच आतंकवादी मारे गए।

भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद

बड़ी मात्रा में पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी भी की है। सेना के  सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियारों व गोला-बारूद जब्त किए गए। सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकवादियों की तस्वीरें भी जारी कीं। सुरक्षा बलों की सहायता के लिए अतिरिक्त जवानों को रवाना किया गया है और अभियान जारी है। बता दें कि पाकिस्तान पिछले कई हफ्ते से आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। (भाषा)

यह भी पढ़ें

Russia Ukraine War में नया मोड़, शांति के लिए रूस को अपनी जमीन छोड़ने को तैयार जेलेंस्की

श्रीलंका में खतरनाक तरीके से मौसम ने ली करवट, बाढ़ और भूस्खलन में 15 लोगों की मौत

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *