NH-130 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार, 5 लोगों की मौत


हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौत- India TV Hindi


हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे- 130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि एक स्कोडा कार ट्रक में जा घुसी। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई।

कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

गंभीर रूप से घायल शख्स को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लिया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। खबर लिखे जाने तक दो लोग कार में फंसे हुए थे।

आंध्र में कार और वैन की टक्कर में 3 की मौत, 2 घायल 

आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम-विजयवाड़ा नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार और वैन के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान चौधरी रवि, चौधरी प्रभु और चौधरी भानु के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी। तीनों मछलीपट्टनम के निवासी थे। इस दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। (सिकंदर अली की रिपोर्ट के साथ)

ये भी पढ़ें-

हैरान करने वाली खबर, सिर्फ 19 साल की बीकॉम छात्रा की हार्ट अटैक से मौत, सदमे परिवार

तेलंगाना में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 माओवादी को मार गिराया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *