दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे 160 किसान गिरफ्तार, राकेश टिकैत ने आंदोलन को दिया समर्थन; जानें क्या बोले


किसानों के आंदोलन को राकेश टिकैत ने दिया समर्थन।- India TV Hindi

Image Source : PTI
किसानों के आंदोलन को राकेश टिकैत ने दिया समर्थन।

नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का धरना जारी है। वहीं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे 160 से अधिक किसानों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ किसान नेता राकेश टिकैत ने अलीगढ़ में किसानों के इस आंदोलन को समर्थन दिया है। राकेश टिकैत ने यहां कहा, ‘‘जैसे ही गौतमबुद्ध नगर के किसान नेता मदद के लिए पुकारेंगे, हम तुरंत उनकी पुकार पर अमल करेंगे।’’

नोएडा से 160 किसान गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, भारतीय किसान यूनियन (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, किसान नेता रूपेश वर्मा, सुनील फौजी, सुनील प्रधान, उदल यादव और अमन भाटी समेत कई किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई अपनी जमीन के लिए उचित मुआवजे की मांग को लेकर ये किसान सोमवार को महामाया फ्लाईओवर के पास एकत्र होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें दलित प्रेरणा स्थल के पास रोक लिया था, जिसके बाद वहीं किसान धरने पर बैठ गए थे। पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिव हरि मीणा ने बताया कि पुलिस ने दोपहर करीब डेढ़ बजे 160 से ज्यादा किसानों को गिरफ्तार कर लिया। 

टिकैत ने सरकार पर लगाया आरोप

वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अलीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने चेतावनी दी कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहा किसानों का आंदोलन पूरे देश में फैल सकता है। टिकैत ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को उचित और पूर्ण भुगतान किए बिना कृषि भूमि अधिग्रहण के अन्यायपूर्ण तरीके के खिलाफ किसान विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत पूर्ण मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया में लगातार देरी कर रही है। 

स्थानीय नेताओं से करेंगे चर्चा

टिकैत ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के किसान इस विरोध प्रदर्शन में अकेले नहीं हैं और उनकी सहायता के लिए विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि वहां मौजूद हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘जैसे ही गौतमबुद्ध नगर के किसान नेता मदद के लिए पुकारेंगे, हम तुरंत उनकी पुकार पर अमल करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की यह आदत बन गई है कि वह कम कीमत पर कृषि भूमि का अधिग्रहण कर लेती है और किसानों की परेशानी को और बढ़ाते हुए, तय मुआवजे की राशि में भी अत्यधिक देरी की जाती है। टिकैत ने कहा, ‘‘मैं जल्द ही गौतमबुद्ध नगर जाऊंगा और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ चल रही बातचीत के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के स्थानीय नेताओं से चर्चा करूंगा।’’ (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

पप्पू यादव के करीबी ने ही दी थी जान से मारने की ‘धमकी’, हुआ बड़ा खुलासा; सुरक्षा बढ़ाने के लिए रची गई थी साजिश

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी, देशभर से शामिल होंगे 400 साधु-संत; कई VVIP के भी नाम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *