‘धीरेंद्र शास्‍त्री से रिश्ता है’, अब अपनी बात से पलटे बाबा बागेश्वर के छोटे भाई, जारी किया नया VIDEO


dhirendra shastri shaligram garg- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, शालिग्राम गर्ग

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से अपने तमाम रिश्तों को खत्म करने का ऐलान करने के बाद अब उनके छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने यू टर्न ले लिया है। मंगलवार को शालिग्राम गर्ग का सुबह-सुबह नया वीडियो आ गया है। साथ ही उन्होंने पुराने वीडियो को झुठला दिया है। शालिग्राम ने कहा कि बाबा बागेश्वर से उनके संबंध टूटने के वीडियो पर बिल्कुल यकीन ना करें। उनका कहना है कि सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ चैनलों पर वीडियो को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है।

बागेश्वर बाबा से रिश्ते खत्म करने का किया था ऐलान

दरअसल, छतरपुर में सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम घर में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी कर बाबा बागेश्वर से तमाम तरह की अलहदगी का बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने कहा था, “आज तक हमारे कारण बागेश्वर महाराज जी की और धाम की सनातनी हिंदुओं की छवि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम पूज्य बालाजी सरकार और बागेश्वर महाराज से क्षमा मांगते हैं लेकिन आज से हम या हमारे किसी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज जी से ना जोड़ा जाए क्योंकि उनसे आज से ही हमने अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन हमेशा के लिए खत्म कर दिए हैं। आज से उनसे हमारा कोई भी रिश्ता या कोई भी संबंध नहीं है और इसकी जानकारी हमने अपने जिला के फैमिली कोर्ट में भी दे दी है एक कॉपी हमारे पास भी रखी है।”

पुराने वीडियो को झुठला दिया

वहीं, सोशल मीडिया पर बाबा बागेश्वर से संबंध तोड़ने की खबरें सामने आने के बाद शालिग्राम गर्ग एक बार फिर मीडिया के सामने आए। शालिग्राम ने बाबा बागेश्वर से अपने रिश्ते टूटने की खबर को गलत बताते हुए कहा, “सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ चैनलों पर एक वीडियो गलत तरीकों से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य ऐसा कुछ भी नहीं है। हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का ही होता है उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है। आप लोग अन्यथा बिल्कुल भी ना सोचे। हमारा उद्देश्य इतना है कि हमारे कारण सनातनी हिंदुओं की जो बागेश्वर बालाजी सरकार वाले बागेश्वर महाराज के प्रति आस्था है, उसको ठेस न पहुंचे।

देखें वीडियो-

शालिग्राम ने आगे कहा, ”वह हमारा एक माफी और सभी सनातनी और हिंदुओं से माफी मांगने का वीडियो था जिसे गलत तरीके से पेश किया गया है। आप उसे वीडियो पर बिल्कुल भी यकीन ना करें और ना ही उसे इस तरीके से फैलाए। महाराजजी का हिंदू एकता का कार्य चल रहा है तो आप सभी से निवेदन है कि उसे वीडियो को अन्य तरीके से न लें।”

यह भी पढ़ें-

‘बांग्लादेश के हिंदुओं को सद्बुद्धि मिले’, धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कही ऐसी बात?

धीरेंद्र शास्त्री ने बॉलीवुड पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- ‘ये लोग ब्रेनवॉश करते हैं, हमारा माथा ठनकता है’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *