दिसंबर की शुरुआत होते ही कड़ाके की ठंड शुरू हो जाती है। ऐसे में बच्चे सुबह स्कूल जाने में आनाकानी करने लगते हैं। स्कूल भी बच्चों की समस्याओं को समझते हैं और वे पहले स्कूलों को समय चेंज करते हैं, लेकिन जब और अधिक ठंड पड़ने लगती है और हाथ-पांव में गलन वाली ठंड महसूस होती है तो स्कूल विंटर वेकेशन का ऐलान कर देते हैं। जो अलग-अलग राज्यों अलग-अलग दिनों तक की जाती है। कई सारे राज्य विंटर वेकेशन का शेड्यूल पहले ही जारी कर देते हैं, पर कई ऐसे भी होते हैं तो समय देखकर भी इसका ऐलान करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस राज्य में कब शुरू हो रहे विंटर वेकेशन?
जम्मू कश्मीर
शुरूआत करते हैं जम्मू कश्मीर में, जहां दिसंबर माह के शुरू होते हैं बर्फबारी होने लगी है और प्रशासन ने बच्चों को इस बर्फबारी से बचाने के लिए उपाय किए हैं। जम्मू कश्मीर में प्रशासन ने कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को 10 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक के लिए बंद कर दिया है। साथ ही कक्षा 6 से 12 तक के सभी स्कूलों में 16 दिसंबर 2024 के 28 फरवरी 2025 तक छुट्टी घोषित कर दी है। जानकारी दे दें कि इन दिनों जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में तापमान जीरो से नीचे चला गया है।
दिल्ली
दिल्ली में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। हालांकि दिल्ली एनसीआर में एयर पॉल्यूशन ने भी लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में पहले ही स्कूलों को हाइब्रिड मोड में संचालित होने का आदेश जारी किया गया। लेकिन विंटर वेकेशन भी बच्चों के लिए शुरू होगा। बता दें कि दिल्ली सरकार ने पहले ही एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए पहले ही विंटर वेकेशन की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक, दिल्ली की सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में विंटर वेकेशन 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2025 तक रहेंगे।
उत्तर प्रदेश
यूपी में इन दिनों घने कोहरे और ठंड की चपेट में कई जिले हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों को सतर्क रहना चाहिए। ऐसे में जल्द ही यूपी में विंटर वेकेशन का ऐलान भी कर दिया जाएगा। पिछले रुझानों की मानें तो यूपी में सभी स्कूल दिसंबर अंत में विंटर वेकेशन के लिए बंद होते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि राज्य में 25 दिसंबर के आसपास विंटर वेकेशन होगा जो 10 जनवरी 2025 तक चल सकता है।
पंजाब
पंजाब के सभी स्कूलों में भी विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है, राज्य के सभी स्कूल 24 दिसंबर को बंद होंगे, जो 31 दिसंबर के बाद खुलेंगे। याद रहे कि मौसम के हाल के मुताबिक, छुट्टियां आगे भी बढ़ सकते हैं।
हरियाणा
हरियाणा में भी इन दिनों ठंड का सितम जारी है। ऐसे में हरियाणा सरकार जल्द ही विंटर वेकेशन का ऐलान कर सकती है। पिछले साल राज्य के स्कूलों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रखा गया था। ऐसे में उम्मीद कि जा रही कि इस साल भी छुट्टियां इसी समय हो सकती हैं।
बिहार
बिहार भी इन दिनों कोहरे और ठंड की चपेट में आ गया है। ऐसे में जल्द ही बच्चों के सुरक्षा को देखते हुए विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया जाएगा। एकेडमिक ईयर के मुताबिक, बिहार के स्कूलों में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक छुट्टी रहेगी।
राजस्थान
राजस्थान के कई इलाकों में इन दिनों ठंड का प्रक्रोप देखने को मिल रहा है। ऐसे में बच्चों के हित को देखते हुए राज्य के स्कूलों में 25 दिसंबर से स्कूल बंद होंगे, जो 5 जनवरी 2025 तक चलेंगे।
छात्रों व अभिभावकों को सलाह दिया जा रहा कि विंटर वेकेशन के ऑफिशियल शेड्यूल के लिए स्कूल से संपर्क में रहें।