संसद में धक्का-मुक्की केस की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR


Rahul gandhi, delhi police, parliament scuffle case

Image Source : PTI
धक्कामुक्की में घायल बीजेपी सांसद प्रतापचंद्र सारंगी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ के आरोप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामले को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। एक अधिकारी ने कहा, ‘अब इस केस की जांच क्राइम ब्रांच करेगी।’ बता दें कि गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में हुई ‘धक्का-मुक्की’ के सिलसिले में राहुल के खिलाफ FIR दर्ज की थी, और अब क्राइम ब्रांच को केस सौंपे जाने के बाद कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। संविधान निर्माता बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर गुरुवार को संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के पास सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए थे और जमकर नारेबाजी की।

विपक्ष और NDA के सांसदों में हुई थी धक्का-मुक्की

मकर द्वारा के पास इसी दौरान विपक्ष और NDA सांसदों के बीच धक्का-मुक्की भी होने लगी जिसमें पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी और बीजेपी के लोकसभा सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए। बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर उन पर संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ के दौरान ‘शारीरिक हमला और उकसावे’ में शामिल होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता के खिलाफ संसद मार्ग थाने में BNS की धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य), 131 (आपराधिक बल प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत FIR दर्ज की गई है।

प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना

इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन के नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आंबेडकर संबंधी बयान के खिलाफ विरोध को आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा। सीएम ने साथ ही कहा कि राहुल गांधी संसद परिसर में हुई ‘धक्का-मुक्की’ के मामले में कानूनी तौर पर अपने खिलाफ दर्ज मामले का सामना करेंगे। वहीं, कांग्रेस महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने भाई के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने को लेकर BJP पर निशाना साधा और कहा कि इस बात से पता चलता है कि सत्तापक्ष में किस स्तर की हताशा है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *