15 साल की उम्र ही छा गई थी 1800 करोड़ी फिल्म देने वाली ये हसीना, अब किलर अदाओं से करती हैं घायल


Tamannaah Bhatia

Image Source : INSTAGRAM
तमन्ना भाटिया।

बॉलीवुड में इन दिनों एक से बढ़कर एक खूबसूरत और स्टाइलिश हसीनाएं हैं। इन हीरोइनों का जादू फिल्मों से लेकर गानों में देखने को मिलता है। बॉलीवुड में एक हसीना ऐसी है जिसके आइटम नंबर इन दिनों काफी चर्चित रहते हैं। ‘स्त्री 2’ के सुपरहिट गाने ‘आज की रात’ हो या फिर रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ के गाने कवाला, दोनों में ही इस हसीना का स्वैग देखने को मिला। क्रेजी डांस स्टेप से एक्ट्रेस ने लोगों के दिल पर हंटर चला दिए, वो भी ठीक अपनी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के किरदार की तरह। इस एक्ट्रेस का जलवा साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी पर भी देखने को मिल चुका है। ये न सिर्फ अपने डांस मूव्य बल्कि अपनी दमदार एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि आखिर ये हसीना कौन हैं। 

इस गाने से की शुरुआत

‘बहुबली’ जैसी 650 करोड़ी और ‘बाहुबली 2’ जैसी 1800 करोड़ी फिल्म देकर ये एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। आज एक्ट्रेस 35 साल की हो गई हैं। सिर्फ 15 साल की उम्र से ही ये एक्टिंग की दुनिया में उतर गई थीं। बीते 20 सालों से ये एक्ट्रेस लगातार काम कर रही है। ये कोई और नहीं बल्कि तमन्ना भाटिया हैं, जो न सिर्फ अपने लुक्स बल्कि अपने स्टाइल से भी लोगों के दिलों पर छुरियां चलाती हैं। 15 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर दी थी। अभीजीत सावंत के गाने ‘लफ्जों में कह न सकूं’ में भी तमन्ना नजर आ चुकी हैं। अभिजीत ने ये गाना ‘इंडियन आइडल’ का पहला सीजन जीतने के ठीक बाद ही गाया था। 2005 में आए इस गाने में वो खुद भी तमन्ना के साथ दिखे थे। एक्ट्रेस उनके लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले किया था। देखते ही देखते एक्ट्रेस साउथ की सबसे सफल और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई थीं।

यहां देखें वीडियो

इन फिल्मों में किया काम

बता दें, तमन्ना भाटिया का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ। उन्होंने मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से पढ़ाई की और फिर पृथ्वी थिएटर के साथ जुड़ गईं। फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से तमन्ना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिलहाल ये फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने ‘श्री’ के साथ तेलुगु फिल्मों में कदम रखा। 2006 में फिल्म ‘केडी’ के साथ तमिल सिनेमा का हिस्सा बनीं। ‘हैप्पी डेज’ और ‘कल्लोरी’ से उन्हें पहचान मिली। ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और 2017 में आई फिल्म ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने इन्हें असल पहचान दिलाई। तमन्ना भाटिया ‘हिम्मतवाला’, ‘हमशक्ल’ और ‘एंटरटेनमेंट’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *