‘किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की कभी भी हो सकती है मौत’, डॉक्टर ने सरकार को चेताया


किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल

Image Source : SOCIAL MEDIA
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल

पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 28वें दिन भी जारी है। वह पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर अनशन में बैठे हुए हैं। डॉक्टर सवैमान ने बताया कि किसान नेता डल्लेवाल की हालत काफी गंभीर है। उनकी कभी भी मौत हो सकती है। पंजाब सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत को लेकर कही गई बातों को डॉक्टर सवैमान ने गलत बताया है।

रोज किया जा रहा रूटीन चेकअप

डल्लेवाल की जांच कर रहे डॉक्टर सवैमान ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जो कहा गया वह गलत है। हमारी टीम पिछले लंबे समय से उनकी तबीयत को लेकर नजर बनाए हुए है। हमारी टीम में हर तरह स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं, जो हर रोज उनका रूटीन चेकअप कर रहे हैं। 

आ सकता है हार्ट अटैक

डॉक्टर सवैमान ने कहा, ‘हमारा जो रूटीन चेक अप है, वो कहता है कि उनकी तबीयत नाजुक है। उन्हें कभी भी हार्ट अटैक आ सकता है और जान जा सकती है। सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत को हल्के में नहीं लेना चाहिए।’ इसके साथ ही डॉक्टर ने कहा, ‘हम खुद डल्लेवाल से कहते हैं कि अनशन को जल्द ही तोड़ दो, लेकिन किसान नेता मानने को तैयार नहीं हैं।’ 

डल्लेवाल का ध्यान रखना हमारी प्रियोरिटी- DC पटियाला

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत जानने के लिए डीसी पटियाला प्रीति यादव उनके पास पहुंची। डल्लेवाल को देखने के बाद उन्होंने कहा, ‘आज हम खनोरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल जाने पहुंचे। डल्लेवाल की सेहत का ध्यान रखना हमारे लिए सबसे पहली प्रियोरिटी है। इसको लेकर 24 घंटे मेडिकल टीम लगाई गई है। जहां उनकी लगातार जांच की जा रही है। उनको दवा लेने के लिए निवेदन किया गया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *