आने वाले दिनों में टीम इंडिया एक बार फिर से वनडे के लिए मैदान में उतरेगी। चैंपियंस ट्रॉफी अब करीब है। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से तो बाहर हो चुकी है। अब उसके पास चैंपियंस ट्रॉफी के माध्यम से ही एक और आईसीसी खिताब जीतने का मौका है। वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। इसका शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है। इस बीच टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट में टीम इंडिया के लिए जमकर रन बनाने वाले बल्लेबाज को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे में भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।
टेस्ट और टी20 में खूब रन बना रहे हैं यशस्वी जायसवाल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब तक 19 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अभी जारी चक्र में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के सारे मैच खेले हैं और खूब रन भी बनाए हैं। वहीं बात अगर टी20 इंटरनेशनल की करें तो वहां वे 23 मुकाबले खेल चुके हैं। लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि अभी तक यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है, यानी वहां उनका डेब्यू होना बाकी है।
चैंपियंस ट्रॉफी में बैकअप ओपनर हो सकते हैं यशस्वी जायसवाल
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चर्चा है कि यशस्वी जायसवाल बैकअप ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में जगह पा सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल तो रहेंगे ही, लेकिन पिछले कुछ वक्त से इन दोनों का फार्म गायब है। लेकिन यशस्वी जायसवाल के बल्ले से रन निकल रहे हैं। अगर जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलता है तो उससे पहले जरूरी होगा कि वे कुछ एक वनडे मुकाबले खेलें। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में सीधे उतार देना, कतई समझदारी नहीं होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले खेलेगी, जो तैयारी के लिए बेहद अहम होंगे। माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करीब करीब एक ही टीम होगी। साफ है कि यशस्वी जायसवाल को इसी सीरीज में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। अभी तक जो खबरें आ रही हैं, उसके हिसाब से पता चला है कि बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी की बैठक 11 जनवरी को होनी है, इसी में टीम को अंतिम रूप दिया जा सकता है। वैसे भी आईसीसी ने पहले ही तय कर दिया है कि 12 जनवरी तक सभी टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड का ऐलान करना है। देखना होगा कि यशस्वी जायसवाल को लेकर क्या फैसला किया जाता है।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को लेकर सस्पेंस, किसी का भी कट सकता है पत्ता
आईसीसी रैंकिंग में भयंकर बदलाव, ऋषभ पंत ने किया बड़ा धमाका, टेम्बा बावुमा ने रचा इतिहास