गायब होती जवान लड़कियां और पुलिस की तफ्तीश, दिमाग निचोड़ देगी 144 मिनट की फिल्म, दृश्यम से भी फाड़ू है सस्पेंस


suspense thriller movie

Image Source : INSTAGRAM
10 मिनट बाद शुरू होती है इस फिल्म की असली कहानी

अगर आप ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं, लेकिन ये नहीं समझ आ रहा कि कौन सी फिल्म देखें जिसकी कहानी तो जबरदस्त हो ही, साथ ही इसमें शानदार एक्टिंग का तड़का भी हो। तो हम आपको बताते हैं ऐसी ही एक फिल्म, जिसकी  शानदार साइकोलॉजिकल थ्रिलर कहानी आपको बेहद पसंद आएगी। ये एक साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सस्पेंस का भी जबरदस्त तड़का है। इस फिल्म को आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। तो चलिए इस शानदार कहानी से आपका परिचय करवाते हैं।

बोगनवेलिया है फिल्म का नाम

इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का नाम ‘बोगनवेलिया’ है, जो एक मलयालम  साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म डायरेक्टर अमल नीरद हैं। जी हां ये वहीं डायरेक्टर हैं, जो  बिग बी से लेकर बिलाल जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। ये फिल्म 17 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब आप इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं।

बोगनवेलिया में फहाद फासिल लीड रोल में हैं

‘बोगेनविलिया’ में पुष्पा स्टार फहाद फासिल लीड रोल में हैं तो आप ये तो समझ ही गए होंगे कि ये फिल्म आपको कितना एक्साइटेड और एंटरटेन करने वाली है। उनके अलावा इस फिल्म में ज्योतिर्मयी, कुंचाको बोबन जैसे कलाकार भी हैं। ये फिल्म 2 घंटे 24 मिनट की है। शुरुआत के 10-15 मिनट के बाद ही कहानी शुरू हो जाती है। फर्स्ट हाफ आपको बेहद इंप्रेस कर देगा, लेकिन सेकेंड हाफ आपको थोड़ा प्रेडिक्टेबल लग सकता है। फिल्म जब रिलीज हुई थी तो इसे एवरेज प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन ओटीटी पर इसे बेहद पसंद किया गया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म कि कहानी में एक औरत का एक्सीडेंट हो जाता है। जिसके बाद धीरे धीरे उसकी यादाश्त जाने लगती है। इसके साथ ही शहर में तीन लड़कियां मिसिंग हो जाती हैं। उन तीनों लड़कियों को आखिरी बार उसी महिला के साथ देखा गया था। जिस खूंखार विलेन जो बहुत ही हैवान ने उन्हें उठाया है। पुलिस इस केस की जांच शुरू करती है और उस औरत से पूछताछ करती है। लेकिन उस महिला को कुछ भी याद नहीं आता। 

आईएमडीबी रेटिंग

फिल्म की कहानी के साथ ही इस फिल्म कि सिनेमेटोग्राफर शानदार है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर की कहानी को एक्साइटेड बनाने में मदद करता है। फिल्म कि IMDB रेटिंग की बात करें तो इसे 10 में से 6.4 रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *