‘मैं मर रही हूं’, दूसरे बच्चे को जन्म देते ही हुई मिस एशिया वर्ल्ड की मौत, 20 दिन पहले किया था ये पोस्ट


Angy Morad

Image Source : INSTAGRAM
एंजी मोराद।

एंजी मोराद दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के चलते काफी पॉपुलर थीं। अब वो सुर्खियों में है, लेकिन इसकी वजह हैरान करने वाली है। मिडिल ईस्ट की सबसे पॉपुलर टेलीविजन सेलिब्रिटी रहीं सीरियाई मॉडल और अभिनेत्री का 33 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। वह अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली थीं। मॉडल और अभिनेत्री ने समीर हकी से उनकी शादी हुई थी। अब एक्ट्रेस की मां और पति ने ऐलान किया है कि उनकी असामयिक मौत हो गई है। इस खबर ने एंजी के फैंस को निराश किया है और लोग इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं।

पति ने जाहिर किया दर्द

एंजी मोराद के पति समर हकी ने भी अपनी पत्नी के दुखद निधन के बारे में बात की और स्वीकार किया कि वह इस समय पूरी तरह से टूट चुके हैं। मीडिया में एक आधिकारिक बयान में समर हकी ने कहा, ‘मैं अपनी पत्नी, अपने प्रेमी, अपने प्रियतम और अपने जीवन साथी के लिए शोक मनाता हूं, जिनके जाने से मेरा दिल टूट गया और मुझे एक अंतहीन शून्य के साथ छोड़ दिया।’ समर हकी के बयान से पहले एंजी मोराद की मां एनी ओरफला ने अपनी बेटी के निधन की खबर की पुष्टि की थी। 

Angy Morad

Image Source : INSTAGRAM

एंजी मोराद का पोस्ट।

मां ने बताई ये बात

एंजी की मां ने भी जानकारी साझा करते हुए बताया कि बेटी के शरीर में सूजन आ रही थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे लेबनान में कुछ टेस्ट करवाने की सलाह दी। हालांकि, टेस्ट में कोई वायरस नहीं पाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने कथित तौर पर उसे कुछ दवाएं लेने की सलाह दी। एंजी मोराद ने वे दवाएं नहीं लीं और कुछ ही दिनों में उसके शरीर में एक मामूली संक्रमण हो गया जो जल्द ही एक गंभीर संक्रमण में बदल गया।

एंजी मोराद ने किया था ऐसा पोस्ट

लोकप्रिय सीरियाई अभिनेत्री एंजी मोराद की अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद मृत्यु हुई है। दुर्भाग्य से डिलीवरी के दौरान ही नवजात की भी मौत हो गई। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एंजी को निमोनिया हो गया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ी। उनकी मौत के बाद एंजी मोराद का एक पुराना फेसबुक पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बता दें कि एंजी मोराद ने 26 जनवरी 2025 को अपने फेसबुक हैंडल पर एक छोटा सा वन-लाइनर लिखा था, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नोट में लिखा था, ‘मैं मर रही हूं, मुझे माफ कर दो।’ लोगों का अनुमान है कि अभिनेत्री को अपनी बिगड़ती सेहत के बारे में अच्छी तरह से पता था और उन्हें पता था कि उनका समय आ गया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *