इस बार किसकी होगी दिल्ली? केजरीवाल के खिलाफ ताल ठोक रहे प्रवेश वर्मा ने दिया जवाब


Parvesh Verma, Parvesh Verma Interview, Parvesh Verma Interview Latest

Image Source : PTI
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा।

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के तहत मतदान होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव 2025 के तहत 5 फरवरी को मतदान होना है जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। चुनावों के पहले इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव ‘दिल्ली किसकी’ में बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने शिरकत की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं और AAP सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।

‘नई दिल्ली सीट पर इस बार 20 हजार नए वोटर’

जब प्रवेश वर्मा से कहा गया कि अरविंद केजरीवाल ने उन पर वोटर लिस्ट के साथ फ्रॉड करने, वोटरों का नाम कटवाने का आरोप लगाया है, तब उन्होंने कहा, ‘नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार करीब 20 हजार नए वोटर हैं। पिछली बार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 1 लाख 46 हजार वोट थे। इस बार इस सीट पर 1 लाख 9 हजार वोट हैं। पिछले 5 साल में नई दिल्ली सीट पर 60 हजार वोट कटे हैं। वोट कटने या जुड़ने के लिए प्रूफ चाहिए होता है। आम आदमी पार्टी के विधायक, सांसद और बाकी के नेता डीएम के ऑफिस जाकर उन्हें धमकाते हैं कि उन्हें चुनाव के बाद देखेंगे।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *