Delhi Kiski: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तारीख का ऐलान हो चुका है। दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। वहीं, कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है। ऐसे में इस चुनाव की अहमियत को देखते हुए इंडिया टीवी ने स्पेशल कॉन्क्लेव ‘दिल्ली किसकी’ का आयोजन किया।