अमेजन के ऑफर ने करोड़ों ग्राहकों की कराई मौज।
स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने जनवरी महीने में अपनी फ्लैगशिप सिरीज Realme 14 Pro को लॉन्च किया था। इस सिरीज में कंपनी ने Realme 14 Pro और Realme 14 Pro Plus 5G को लॉन्च किया था। प्रो और प्रो प्लस दोनों ही वेरिएंट में ग्राहकों को एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए Realme 14 Pro एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Realme 14 Pro को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए लेकिन इसके दाम में बड़ी कटौती कर दी गई है। रियलमी का यह प्रीमियम स्मार्टफोन अब हैवी डिस्काउंट ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है। इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें ट्रिपल एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। आइए आपको इस फोन पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं।
रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की गिरी कीमत
आपको बता दें कि Realme 14 Pro 5G का 256GB वेरिंएट इस समय अपने रियल प्राइस से काफी नीचे आ चुका है। इस स्मार्टफोन को अमेजन पर 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है लेकिन इस समय यह स्मार्टफोन हैवी प्राइस कट के साथ सेल किया जा रहा है। अमेजन ग्राहकों को इस पर 19% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 24,290 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
20 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये के बीच में एक तगड़ा फोन खरीदना है तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के बाद भी आप दूसरे ऑफर्स में एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। अमेजन इस पर 728 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दे रहा है। वहीं अमेजन ग्राहकों को सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 2000 रुपये का इंस्टेंड डिस्काउंट दे रहा है। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ मंथली 1,093 रुपये देने होंगे।
Realme 14 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
- Realme 14 Pro दमदार डिजाइन मिलता है। इस फोन में IP68 रेटिंग दी गई है।
- इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है।
- परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर दिया गया है।
- Realme 14 Pro में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें- Airtel लाया 84 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, 38 करोड़ यूजर्स की खत्म हुई बड़ी टेंशन