राजकुमार राव।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक सौरव गांगुली ने हाल ही में पुष्टि की है कि बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव उनकी आगामी बायोपिक में उनका किरदार निभाएंगे। पश्चिम बंगाल में मीडिया से बात करते हुए सौरव गांगुली ने बताया कि राजकुमार राव को मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया था, लेकिन शेड्यूल में कुछ गड़बड़ियां थीं, जिसके कारण फिल्म की रिलीज में एक साल से ज्यादा की देरी हो गई। ऐसे में अब साफ हो चुका है कि क्रिकेटर की लाइफ पर फिल्म बन रही है।
राजकुमार के पास फिल्मों का तगड़ा लाइनअप
सौरव गांगुली की बायोपिक अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन राजकुमार द्वारा क्रिकेट आइकन की भूमिका निभाने वाले हैं इस जानने के बाद उत्सुकता पहले से ही बढ़ रही है। ‘भूल चूक माफ’ और ‘मालिक’ दोनों के पाइपलाइन में होने के कारण राजकुमार राव के प्रशंसकों के पास आने वाले महीनों में देखने के लिए बहुत कुछ होने वाला है। आखिरी बार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर के साथ ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसे देखने वालों ने काफी पसंद किया। इतना ही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी की।
ऐसा रहा सौरव का करियर
सौरव गांगुली की लाइफ पर आधिरत इस फिल्म में उनकी लाइफ के अलग पहलुओं को दिखाया जाएगा। फिल्म उनके खेल के अलावा पर्सनल लाइफ भी देखने को मिलेगी। भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेलने वाले सौरव गांगुली का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा। कप्तान के तौर पर उन्होंने भारत को कई ऐतिहासिक जीत भी दिलाईं। उन्होंने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अपने पीछे एक अमिट विरासत छोड़ गए।
इस फिल्म में आएंगे नजर
बता दें, राजकुमार राव अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ एक अनोखी रोमांटिक फिल्म ‘भूल चुक माफ’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज किए गए टीजर में एक मजेदार लेकिन रहस्यमयी स्टोरीलाइन देखने को मिली। राजकुमार का किरदार एक टाइम जोन में फंसा नजर आ रहा है। करण शर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म काफी मजेदार होने वाली है। ट्रेलर से जाहिर है कि फिल्म की कहानी में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। 20 जून, 2025 को फिल्म रिलीज होगी।