डांस सिखाते-सिखाते इस डॉक्टर को हुआ क्रिकेटर से इश्क, शादी के चार साल बाद ही तार-तार हुआ प्यार


Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal love story

Image Source : INSTAGRAM
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल।

प्यार में पड़ना, शादी करना और फिर कुछ सालों में अलग हो जाना, ये आपको भी हैरान करता होगा। आज हम एक ऐसे ही कपल की बात करेंगे, जिसे 5 साल के भीतर ही प्यार हुआ, शादी की और अब अलगाव चर्चाए हैं। एक कपल ऐसा था जिसकी शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर बाढ़ ला दी थी। दोनों की रील्स आए दिन वायरल होती रहती थीं। इन्हें देखकर हर कोई यही कहता था- प्यार हो तो ऐसा! हर ट्रोल की बोलती बंद कर के इस कपल ने शादी की थी, लेकिन अब इनके तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है। ये कपल कोई और नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा हैं। तलाक की अफवाहों के बीच हम आपको बताते हैं कि दोनों की मुलाकात कब और कैसे हुई। साथ ही ये भी बताएंगे कि ये प्यार में कैसे पड़े।

डाक्टर से बनीं कोरियोग्राफर

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान परवान चढ़ी। फिर दोनों का प्यार इस कदर बढ़ा की कपल ने शादी कर ली। लॉकडाउन के दौरान डांस सीखने से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की दोस्ती की शुरुआत हुई थी। कुछ वक्त की डेटिंग के बाद दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की। आप सोच रहे होंगे कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा कैसे मिले, प्यार का ऐलान कैसे हुआ और मामला शादी तक कैसे पहुंचा। दरअसल 2019 में दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए ही हुई। धनश्री वर्मा एक प्रशिक्षित डॉक्टर थीं, जो बाद में कोरियोग्राफर बन गईं। कोरियोग्राफर बनने के बाद वो अपने डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगीं और कोविड के दौर में वायरल गर्ल बन गईं।

इस तरह शुरू हुई लव स्टोरी

युजवेंद्र चहल की नजर भी उनके सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले डांस वीडियोज पर पड़ी और वो इससे काफी प्रभावित हुए। धनश्री वर्मा की खूबसूरती पर युजवेंद्र चहल अपना दिल हार बैठे। फिर क्या था उन्होंने धनश्री वर्मा से नजदीकियां बढ़ाने की ठानी और तय कि वो उनसे डांस सीखेंगे। युजवेंद्र चहल ने डांस सीखने के लिए धनश्री से संपर्क किया, जिसके बाद वह उन्हें दो महीने तक डांस सिखाने के लिए राजी हो गईं। इस दौरान युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक टीचर और स्टूडेंट की तरह जुड़े रहे। धनश्री, युजवेंद्र को डांस से जुड़े टास्क देती थीं, जिसो वो पूरा भी करते थे। यहां तक की वो घर पर भी डांस प्राक्टिस करे धनश्री वर्मा के पास पहुंचते थे। 

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal love story

Image Source : INSTAGRAM

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल।

शादी तक पहुंचा मामला

डांस की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को प्रपोज किया और दोनों के बीच डेटिंग शुरू हो गई। दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। फिर दोनों इस रिश्ते को एक कदम और आगे ले जाने की सोची और परिवारों की रजामंदी से 11 दिसंबर 2020 में गुड़गांव में एक निजी समारोह में शादी की। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। शादी के बाद दोनों ही हैप्पी कपल थे। अक्सर दोनों अपनी तस्वीरें पोस्ट किया करते थे। इसके अलावा दोनों साफ में अच्छा वक्त भी बिताते थे, लेकिन इसी बीच अब दोनों के अलगाव की खबरों ने इनके चाहने वालों को निराश कर दिया है। बीते कई दिनों से इनके अलगाव की खबरें मीडिया में बनी हुई हैं। 

शुरू हुई अलगाव की चर्चा

बता दें, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी में बिखराव की चर्चाएं कुछ महीने पहले ही शुरू हुईं, जब दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। इसके साथ ही साथ की सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया से हटा दीं। इसके बाद चर्चाएं और गंभीर हो गईं जब धनश्री ने चहल सरनेम अपने सोशल मीडिया हैंडल से हटा दिया। बीते दिनों दोनों ही लगातार क्रिप्टिक पोस्ट साझा कर रहे हैं और एक दूसरे के साथ नजर भी नहीं आ रहे हैं। खबरें हैं कि एक साल से ज्यादा वक्त से दोनों साथ नहीं रहे। दिवाली और नए साल के सेलिब्रेशन भी दोनों ने अलग-अलग ही किए। अब खबरें हैं कि दोनों का तलाक तय हो चुका है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *