इस दिन पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट चलाएंगी महिलाएं, इंस्टा और एक्स पर साझा करेंगी अपने अनुभव, जानिए वजह


पीएम नरेंद्र मोदी

Image Source : FILE PHOTO
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट अब महिलाएं चलाएंगी। पीएम मोदी ने खुद इसका ऐलान किया है। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट, जिसमें एक्स और इंस्टाग्राम भी शामिल हैं। इन दोनों सोशल मीडिया अकाउंट को एक दिन के लिए प्रेरक महिलाओं के एक चुनिंदा समूह को सौंप देंगे। इस दौरान ये महिलाएं अपने काम और अनुभवों को अपने देशवासियों के साथ साझा कर सकेंगी। 

नारी शक्ति को समर्पित रहेगा पीएम मोदी का अकाउंट

मन की बात के 119वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं जो हमारी नारी शक्ति को समर्पित होगी। इस खास मौके पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स और इंस्टाग्राम को एक दिन के लिए देश की कुछ प्रेरक महिलाओं को सौंपने जा रहा हूं। ऐसी महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता हासिल की है, कुछ नया किया है और अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है। 8 मार्च को वे अपने काम और अनुभवों को देशवासियों के साथ साझा करेंगी।’ 

नमो एप के जरिए लोगों को किया आमंत्रित

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, ‘सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म का मंच भले ही मेरा हो, लेकिन वहां उनके अनुभवों, चुनौतियों और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।’ पीएम मोदी ने महिलाओं को नमो ऐप के जरिए इस खास पहल में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। उनसे अपने संदेशों को वैश्विक स्तर पर फैलाने का आग्रह किया है। 

महिलाएं दुनिया तक पहुंचाएं अपना संदेश- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर आप चाहते हैं कि यह अवसर आपका हो, तो नमो ऐप पर बनाए गए विशेष मंच के जरिए इस प्रयोग का हिस्सा बनें और मेरे एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपना संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचाएं। इस महिला दिवस पर आइए हम महिलाओं की अदम्य शक्ति का जश्न मनाएं और उसका सम्मान करें।’

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *