करीना कपूर से अली फजल तक, ये 5 सितारे बॉलीवुड में धूम मचाने के बाद अब साउथ सिनेमा में दिखाएंगे दम


  • बॉलीवुड में कई दमदार एक्टर हैं जो साउथ फिल्मों में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं। संजय दत्त, बॉबी देओल, अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, सैफ अली खान जैसे कई नामी सितारे साउथ सिनेमा की फिल्मों में छाए हुए हैं। इन सितारों की तरह ही अब कई और दमदार एक्टर साउथ सिनेमा में डेब्यू करने के लिए इस साल तैयार हैं। इस लिस्ट में पांच नाम शामिल हैं। चलिए आपको इनसे रू-ब-रू कराते हैं।

    Image Source : Instagram

    बॉलीवुड में कई दमदार एक्टर हैं जो साउथ फिल्मों में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं। संजय दत्त, बॉबी देओल, अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, सैफ अली खान जैसे कई नामी सितारे साउथ सिनेमा की फिल्मों में छाए हुए हैं। इन सितारों की तरह ही अब कई और दमदार एक्टर साउथ सिनेमा में डेब्यू करने के लिए इस साल तैयार हैं। इस लिस्ट में पांच नाम शामिल हैं। चलिए आपको इनसे रू-ब-रू कराते हैं।

  • सनी हिंदुजा- ‘द रेलवे मैन’ और ‘अस्पिरेंट्स’ जैसे शानदार ओटीटी प्रोजेक्ट्स से पहचान हासिल करने वाले सनी हिंदुजा अब साउथ सिनेमा का रुख कर रहे हैं। सनी हिंदुजा अब मलयालम फिल्मों में नजर आने के लिए तैयार है। जल्द ही वो 'हेलो मम्मी' से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे। ये एक कॉमेडी-हॉरर फिल्म है। इस फिल्म के जरिए सनी को अपना कैलिबर और बारीकी से दिखाने का मौका मिलेगा।

    Image Source : Instagram

    सनी हिंदुजा- ‘द रेलवे मैन’ और ‘अस्पिरेंट्स’ जैसे शानदार ओटीटी प्रोजेक्ट्स से पहचान हासिल करने वाले सनी हिंदुजा अब साउथ सिनेमा का रुख कर रहे हैं। सनी हिंदुजा अब मलयालम फिल्मों में नजर आने के लिए तैयार है। जल्द ही वो ‘हेलो मम्मी’ से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे। ये एक कॉमेडी-हॉरर फिल्म है। इस फिल्म के जरिए सनी को अपना कैलिबर और बारीकी से दिखाने का मौका मिलेगा।

  • अली फजल- 'फुकरे' स्टार किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। '3 इडियट्स' में छोटा रोल निभाकर बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की करने वाले एक्टर हॉलीवुड में भी पैठ बना चुके हैं। अब बारी है साउथ सिनेमा की। ‘मिर्जापुर’ और ‘विक्टोरिया’ एंड ‘अब्दुल’ जैसी शानदार फिल्में और सीरीज करने वाले एक्टर अली फजल 2025 में पैन-इंडिया फिल्म 'ठग लाइफ' के जरिए साउथ में अपना डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में कमल हासन भी हैं।

    Image Source : Instagram

    अली फजल- ‘फुकरे’ स्टार किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ‘3 इडियट्स’ में छोटा रोल निभाकर बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की करने वाले एक्टर हॉलीवुड में भी पैठ बना चुके हैं। अब बारी है साउथ सिनेमा की। ‘मिर्जापुर’ और ‘विक्टोरिया’ एंड ‘अब्दुल’ जैसी शानदार फिल्में और सीरीज करने वाले एक्टर अली फजल 2025 में पैन-इंडिया फिल्म ‘ठग लाइफ’ के जरिए साउथ में अपना डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में कमल हासन भी हैं।

  • अक्षय ओबेरॉय- ऋतिक रोशन के बाद बॉलीवुड फिल्म करने के बाद अब एक्टर ने साउथ का सफर तय करने की तैयारी कर ली है। ‘फाइटर’ और ‘गुड़गांव’ जैसी फिल्मों से चर्चा में आए अक्षय ओबेरॉय अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले हैं। केजीएफ स्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से वो भौकाल मचाएंगे। फिल्म कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी भी उनके साथ नजर आएंगी।

    Image Source : Instagram

    अक्षय ओबेरॉय- ऋतिक रोशन के बाद बॉलीवुड फिल्म करने के बाद अब एक्टर ने साउथ का सफर तय करने की तैयारी कर ली है। ‘फाइटर’ और ‘गुड़गांव’ जैसी फिल्मों से चर्चा में आए अक्षय ओबेरॉय अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले हैं। केजीएफ स्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से वो भौकाल मचाएंगे। फिल्म कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी भी उनके साथ नजर आएंगी।

  • करीना कपूर खान- बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस करीना कपूर ओटीटी पर अपनी छाप छोड़ने के बाद अब साउथ सिनेमा में धुम मचाने की तैयारी में हैं। पति सैफ अली खान की तरह ही करीना कपूर भी अब साउथ सिनेमा में काम करेंगी। इसके बारे में उन्होंने खुद बताया है। उन्होंने बिना फिल्म का नाम लिया कहा था कि वो जल्द ही बड़े साउथ प्रोजेक्ट में नजर आएंगी।

    Image Source : Instagram

    करीना कपूर खान- बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस करीना कपूर ओटीटी पर अपनी छाप छोड़ने के बाद अब साउथ सिनेमा में धुम मचाने की तैयारी में हैं। पति सैफ अली खान की तरह ही करीना कपूर भी अब साउथ सिनेमा में काम करेंगी। इसके बारे में उन्होंने खुद बताया है। उन्होंने बिना फिल्म का नाम लिया कहा था कि वो जल्द ही बड़े साउथ प्रोजेक्ट में नजर आएंगी।

  • शनाया कपूर- संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अभी अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं कर सकी हैं, लेकिन जल्द ही उनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चाएं हैं, लेकिन इससे पहले ही उनकी साउथ फिल्म का ऐलान हो गया है। ऐसा लग रहा है कि अब एक्ट्रेस बॉलीवुड से पहले ही साउथ सिनेमा में एंट्री करेंगी। सुपरस्टार मोहनलाल के साथ वो 'वृषभा' में नजर आएंगी। मोहनलाल के अलावा फिल्म में रोशन मेका, गरुड़ राम, सिमरन और श्रीकांत भी हैं।

    Image Source : Instagram

    शनाया कपूर- संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अभी अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं कर सकी हैं, लेकिन जल्द ही उनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चाएं हैं, लेकिन इससे पहले ही उनकी साउथ फिल्म का ऐलान हो गया है। ऐसा लग रहा है कि अब एक्ट्रेस बॉलीवुड से पहले ही साउथ सिनेमा में एंट्री करेंगी। सुपरस्टार मोहनलाल के साथ वो ‘वृषभा’ में नजर आएंगी। मोहनलाल के अलावा फिल्म में रोशन मेका, गरुड़ राम, सिमरन और श्रीकांत भी हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *