फूफा ने बनाया 24 साल की भतीजी का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर बुलाया होटल, पर उसने सबके सामने आग लगा ली


मृतका और आरोपी प्रवीण...

Image Source : INDIA TV
मृतका और आरोपी प्रवीण सिंह

बेंगलुरु में एक 24 वर्षीय युवती ने अपने रिश्तेदार द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली है। सुहासी सिंह प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर थी। पुलिस ने सुहासी सिंह के फूफा प्रवीण सिंह को अरेस्ट कर लिया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवीण सिंह के पास सुहासी सिंह के कुछ अंतरंग वीडियो थे जिसके जरिये प्रवीण उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

फूफा ने धोखे से बनाया था वीडियो

पीड़िता सुहासी सिंह पिछले 6 साल से बेंगलुरु में रह रही थी। वह अक्सर अपनी बुआ के घर जाती थी। पुलिस की FIR में ये जानकारी दी गई है कि जब सुहासी सिंह प्रवीण सिंह के घर पर रहने के लिए गई उस दौरान आरोपी प्रवीण सिंह ने धोखे से सुहासी सिंह का वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करने लग गया।

होटल में आने पर किया था मजबूर

12 जनवरी को आरोपी प्रवीण सिंह ने सुहासी को राधा होटल में आने पर विवश किया। पीड़िता अपने साथ पेट्रोल लेकर वहां पहुंची और होटल परिसर में ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। सुहासी सिंह की अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रवीण सिंह को अरेस्ट कर लिया। मामले में प्रवीण सिंह की पत्नी संध्या सिंह को भी आरोपी बनाया गया है।

माता-पिता को वीडियो भेजने की दी धमकी

DCP शिवकुमार गुनारे ने बताया कि HAL पुलिस स्टेशन के तहत एक मामला दर्ज हुआ जिसमें एक युवती ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली। आरोपी और पीड़िता दोनों एक दूसरे को पिछले 6 सालों से जानते थे। जांच में पता चला है कि आरोपी उसकी पत्नी और पीड़िता कई बार साथ रहते थे। साथ घूमने भी गए थे लेकिन पिछले कुछ समय से आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया जिसके चलते युवती ने जान दे दी।

जांच में ये भी पता चला है कि अश्लील वीडियो और फोटो को युवती के माता-पिता को भेजने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया गया और खुदकुशी के उकसाया गया।

यह भी पढ़ें-

जिसे नाजों से पाला, उसी बेटी को शादी से पहले पिता ने दे दी मौत, वजह बना ये वीडियो-देखें

50 छात्राओं से दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने वाला काउंसलर गिरफ्तार, आदतें सुनकर चौंक जाएंगे

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *