‘केजरीवाल ने हलफनामे में दी गलत जानकारी’, प्रवेश वर्मा के प्रतिनिधि ने कहा- रोका गया नामांकन


प्रवेश वर्मा के प्रतिनिधि ने केजरीवाल पर लगाए आरोप।

Image Source : ANI
प्रवेश वर्मा के प्रतिनिधि ने केजरीवाल पर लगाए आरोप।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। यहां की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा ने प्रवेश वर्मा को इस सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आरओ ने अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर रोक लगा दी है। उन्होंने केजरीवाल का नामांकन खारिज करने की भी मांग की है। 

एडवोकेट शकीत गुप्ता ने कहा, “मैं प्रवेश वर्मा का प्रतिनिधि हूं। हमने रिटर्निंग ऑफिसर (RO) के सामने आपत्ति जारी की है जिसके अनुसार अरविंद केजरीवाल ने 2019-2020 में अपनी आय 1,57,823 रुपये दिखाई है, जो मासिक 13,152 लाख रुपये है। यह पूरी तरह से गलत और सरासर झूठ है। विधानसभा के कागजात के अनुसार, प्रत्येक मुख्यमंत्री को 20,000 रुपये मासिक वेतन और 1,000 रुपये दैनिक भत्ता मिलता है। उन्होंने जो जानकारी दी है, वह न्यूनतम वेतन अधिनियम का भी उल्लंघन है। वह मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं।”

एडवोकेट ने आगे कहा, “उन्होंने कहा कि वार्ड 52 में मतदाता सूची में उनका सीरियल नंबर 709 है। जब हमने जांच की, तो वार्ड 52 में सीरियल नंबर केवल 1-708 तक थे। अरविंद केजरीवाल का वोट गाजियाबाद के कौशांबी में वार्ड नंबर 72, वोटर नंबर 991 में भी दर्ज है। उत्तर प्रदेश में पंजीकृत एक मतदाता दिल्ली में चुनाव कैसे लड़ सकता है?”

आगे उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में गंभीर धाराओं के तहत तीन मामले भी दर्ज हैं। उन्हें इसकी जानकारी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने नामांकन हलफनामे में यह जानकारी छिपाई है।” एडवोकेट शकीत गुप्ता ने कहा कि RO ने अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर रोक लगा दी है। हम चाहते हैं कि RO उनका नामांकन पत्र खारिज कर दें।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *