NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने खोल दिए साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के धागे, लाहौर की हाईवे पिच पर ऑस्ट्रेलिया का बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त


Kane Williamson
Image Source : PTI
केन विलियमसन

 New Zealand vs South Africa Champions Trophy 2025 Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला किससे होगा, इसको लेकर जोरआजमाइश जारी है। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच हो रहा है। इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने केवल 6 विकेट के नुकसार पर 362 रन बना लिए हैं। अब अगर साउथ अफ्रीका को फाइनल खेलना है तो 363 रन बनाने होंगे। इस बीच न्यूजीलैंड की टीम ने जो काम किया है, वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कभी नहीं हुआ। 

न्यूजीलैंड ने तोड़ दिया चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के धागे ही खोल कर रख दिए। पारी में दो तो शतक ही लगे, बाकी जो बल्लेबाज शतक पूरा नही कर सके, उन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीका को काफी परेशान किया। टीम ने 362 रन बना दिए। ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी में ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 356 रन बनाए ​थे, जो अब तक सबसे बड़ा स्कोर हुआ करता था, लेकिन अब ये कीर्तिमान ध्वस्त हो गया है। दरअसल उस मैच में इंग्लैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए थे, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 356 रन बनाकर मैच भी अपने नाम कर लिया था। 

लाहौर की पिच पर खूब बन रहे हैं रन

मजे की बात ये जहां एक ओर दुबई में छोटे स्कोर बन रहे हैं, वहीं पाकिस्तान में 300 भी एक छोटा स्कोर होता है। करीब करीब हर मैच में 300 से ज्यादा का स्कोर बन रहा है। खास तौर पर लाहौर में पीसीबी ने जिस तरह की हाईवे पिच बनाई है, वहां बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं। जो भी टीम लाहौर में खेल रही हैं, उनके बल्लेबाजों के पास मौका होता है कि वे बड़ा स्कोर बनाएं। इससे पहले साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम ने यूएसए के खिलाफ 347 रन का स्कोर बनाया था, ये अब तीसरे नंबर पर चला गया है। खास बात ये भी है कि न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार 300 से ज्यादा रन का स्कोर किया था। इससे पहले इसी साल न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के सामने इसी वेन्यू पर 305 रन बनाए थे। यानी अब ये न्यूजीलैंड का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर वनडे में हो गया है। 

रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने लगाए दमदार शतक 

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की बात की जाए तो पहले तो सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने शतक ठोका। इसके बाद केन विलियमसन ने भी सेंचुरी लगा दी। रचिन रवींद्र ने 101 बॉल पर 108 रन ठोक दिए। इसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा। केन विलियमसन ने एक ठोस पारी खेली। उन्होंने 94 बॉल पर 102 रन बनाए। इस दौरान केन ने 10 चौके और दो छक्के लगाने का काम किया। नीचे क्रम में आकर ग्लेन फिलिप्स ने केवल 27 बॉल पर 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इससे टीम का स्कोर 362 तक जा पहुंचा। 

यह भी पढ़ें 

टीम इंडिया के स्क्वाड में मिली एंट्री, फिर भी ये खिलाड़ी नहीं खेल पाए चैंपियंस ट्रॉफी का एक भी मुकाबला

पाकिस्तान की भयंकर बेइज्जती, मेजबान देश से उठ जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, ताकता रह जाएगा पीसीबी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *