सेमीफाइनल हारने में साउथ अफ्रीका का बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, दुनिया की किसी भी टीम के साथ नहीं हुआ ऐसा


साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के प्लेयर्स
Image Source : AP
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के प्लेयर्स

South Africa Cricket Team: साउथ अफ्रीकी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ उसका एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जाने का सपना टूट गया। सेमीफाइनल में अफ्रीकी टीम के गेंदबाज अच्छा नहीं कर सके और उनके आगे पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों ने 362 रन बनाए। इसके बाद अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा और डेविड मिलर ने अच्छी पारियां खेली, लेकिन ये प्लेयर्स अफ्रीकी को जीत नहीं दिला पाए। 

साउथ अफ्रीका की टीम ने ICC वनडे टूर्नामेंट में हारा 9वां सेमीफाइनल

साउथ अफ्रीका की टीम ने अभी तक आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कुल 11 सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 9 में हार झेलनी पड़ी है। सिर्फ एक ही में जीत हासिल की है। जबकि एक मैच टाई रहा था। जिस एक सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को जीत मिली थी। वह मैच भी साल 1998 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था। तब से ही आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अफ्रीकी टीम जीत दर्ज करने के लिए तरस रही है।

सेमीफाइनल हारने में पहले नंबर पर पहुंची टीम

साउथ अफ्रीका पहली ऐसी टीम है, जिनसे आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के 9 सेमीफाइनल मुकाबले हारे हैं। उससे पहले दुनिया की किसी भी टीम ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के इतने सेमीफाइनल नहीं हारे थे। पिछला रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। न्यूजीलैंड ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कुल 8 सेमीफाइनल मुकाबले हारे थे। अब न्यूजीलैंड को पीछे करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ICC वनडे टूर्नामेंट में सेमीफाइनल हारने में पहले नंबर पर पहुंच गई है। 

न्यूजीलैंड का पलड़ा रहा है भारी

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉक आउट मैचों में न्यूजीलैंड की टीम का साउथ अफ्रीका से हमेशा पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच ये कुल तीसरा मुकाबला था, जिसमें कीवी टीम ने जीत दर्ज की है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को वनडे वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में 49 रनों से शिकस्त दी थी। फिर वनडे वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में चार विकेट से हराया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 50 रनों से मैच जीत लिया है। यानि के आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉक आउट मैचों में न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका से हमेशा बेहतर साबित हुई थी। 

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, तीन बल्लेबाजों ने मिलकर किया अजूबा

डेविड मिलर ने ध्वस्त किया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा कीर्तिमान, एक ही झटके में दो बल्लेबाजों को पटका

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *